Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. इंटेक्स ने लॉन्‍च किया ज्वेल 2 और लॉयन्स T1 स्‍मार्टफोन, कीमत 4999 रुपए से है शुरू

इंटेक्स ने लॉन्‍च किया ज्वेल 2 और लॉयन्स T1 स्‍मार्टफोन, कीमत 4999 रुपए से है शुरू

इंटेक्स ने दो नए स्‍मार्टफोन्‍स लॉन्‍च किए हैं। इंटेक्‍स एक्‍वा ज्‍वेल 2 की कीमत जहां 5,899 रुपए है वहीं लॉयन्‍स स्‍मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपए है।

Manish Mishra
Published : November 14, 2017 13:35 IST
इंटेक्स ने लॉन्‍च किया ज्वेल 2 और लॉयन्स T1 स्‍मार्टफोन, कीमत 4999 रुपए से है शुरू
इंटेक्स ने लॉन्‍च किया ज्वेल 2 और लॉयन्स T1 स्‍मार्टफोन, कीमत 4999 रुपए से है शुरू

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी इंटेक्‍स ने दो नए स्‍मार्टफोन्‍स लॉन्‍च किए हैं। इंटेक्स एक्‍वा ज्‍वेल 2 की कीमत जहां 5,899 रुपए है वहीं लॉयन्‍स स्‍मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपए है। इन दोनों स्‍मार्टफोन्स को इंटेक्‍स की वेबसाइट पर लिस्‍ट किया गया है। दोनों ही फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलते हैं।

इंटेक्स एक्वा ज्वेल 2 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

एक्वा ज्वेल 2 में 5-इंच का HD डिसप्‍ले दिया गया है जिसका रिजोल्‍यूशन 1280 x 720 पिक्सल है। ये स्मार्टफोन 1.3GHz क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम SC9832A प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इंटरनल स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।

इंटेक्स एक्वा ज्वेल 2 स्मार्टफोन में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है जो LED फ्लैश के साथ है। सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। इंटेक्‍स एक्वा ज्वेल 2 में 2500mAh की बैटरी है और ये एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर पर आधारित है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाईफाई, GPS, डुअल सिम और माइक्रो USB पोर्ट आदि हैं।

इंटेक्स लॉयन्स T1 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

इंटेक्स लॉयन्स T1 स्मार्टफोन में 5.2-इंच का FWVGA डिसप्‍ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रिजोल्‍यूशन 854 x 480 पिक्सल है। ये स्मार्टफोन 1.3GHz क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है।

इंटेक्स लॉयन्स T1 में 8MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा है। लॉयन्स T1 में 2700mAh की बैटरी है और यह एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाईफाई, GPS, डुअल सिम और माइक्रो USB पोर्ट आदि हैं।

यह भी पढ़ें : Oppo F3 प्लस का 6GB रैम से लैस नया वैरिएंट हुआ लॉन्‍च, 16 नवंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी बिक्री

यह भी पढ़ें : घट गई InFocus Turbo 5 स्‍मार्टफोन की कीमत, अमेजन इस फोन की खरीदारी पर दे रही है 45GB डाटा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement