Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. #NewLaunch : इंटेक्स ने लॉन्च किया सस्‍ता 4G VoLTE स्मार्टफोन, 24 नवंबर के दोपहर तक होगी प्री-बुकिंग

#NewLaunch : इंटेक्स ने लॉन्च किया सस्‍ता 4G VoLTE स्मार्टफोन, 24 नवंबर के दोपहर तक होगी प्री-बुकिंग

स्‍मार्टफोन बाजार में सस्‍ते 4G VoLTE मोबाइल की बढ़ती मांग को देखते हुए इंटेक्‍स ने एक्‍वा E4 बाजार में लॉन्‍च कर दिया है। इसकी कीमत 3333 रुपए है।

Manish Mishra
Updated : November 23, 2016 17:36 IST
#NewLaunch : इंटेक्स ने लॉन्च किया सस्‍ता 4G VoLTE स्मार्टफोन, 24 नवंबर के दोपहर तक होगी प्री-बुकिंग
#NewLaunch : इंटेक्स ने लॉन्च किया सस्‍ता 4G VoLTE स्मार्टफोन, 24 नवंबर के दोपहर तक होगी प्री-बुकिंग

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन बाजार में सस्‍ते 4G VoLTE मोबाइल की बढ़ती मांग को देखते हुए इंटेक्‍स ने एक्‍वा E4 बाजार में लॉन्‍च कर दिया है।इंटेक्स एक्वा E4 एक्सक्लूसिव रूप से ऑनलाइन शॉपिंग साइट shopclues.com पर फ्लैश सेल में 25 नवंबर से मिलेगा। 24 नवंबर को दोपहर तक इस फोन की प्री-बुकिंग कराई जा सकती है। यह रिलायंस जियो के सिम को सपोर्ट करता है। जैसा कि आप जानते हैं कि 31 दिसंबर तक जियो की सेवाएं फ्री हैं तो ऐसे में जियो का कनेक्‍शन लेने के बाद आपको बिल देने या रिचार्ज कराने का झंझट भी अभी नहीं रहेगा।

यह भी पढ़ें : Smart Laptop: कम कीमत पर हाइएंड फीचर्स का फायदा, ये हैं भारतीय बाजार में सस्‍ते लैपटॉप विकल्‍प

शुरुआती 1000 ग्राहकों को मिलेगी 100 रुपए की छूट

  • लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी रजिस्ट्रेशन कराने वाले पहले 1000 ग्राहकों को 100 रुपए की छूट भी दे रही है।
  • फोन को आधिकारिक साइट पर लिस्ट कर दिया गया है। यह फोन शैंपेन व ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा।
  • इस फोन की कीमत 3,333 रुपए है।
  • यह Jio सि

ये हैं भारतीय बाजार में सस्‍ते लैपटॉप विकल्‍प

AFFORDABLES LAPTOPS

lava-twinpadIndiaTV Paisa

datawind-droidsurferIndiaTV Paisa

ASUS-X205TAIndiaTV Paisa

swipe-3g-laptopIndiaTV Paisa

mircromax-lapbookIndiaTV Paisa

इंटेक्स एक्वा ई4 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

  • इंटेक्स एक्वा E4 में 4 इंच (480×800 पिक्सल ) TFT डिस्प्ले है।
  • स्क्रीन की डेनसिटी 233 ppi है। इस फोन में 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर है।
  • इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। RAM 1GB है।
  • एक्वा E4 में LED फ्लैश व ऑटोफोकस के साथ 2MP का रियर व सेल्फी कैमरा है।
  • यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है।

कनेक्टिविटी और बैटरी

  • कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G के अलावा, 3G, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, GPS, A-GPS और USB 2.0 पोर्ट दिए गए हैं।
  • फोन को पावर देने के लिए 1800 mAh की बैटरी है। एक्वा E4 का वजन 136 ग्राम है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement