नई दिल्ली। इंटेक्स ने नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। एक्वा 4.0 4जी की कीमत सिर्फ 4,199 रुपए रखी है। यह स्मार्टफोन पहले पेश हुए इंटेक्स एक्वा 4.0 का अपग्रेडेड वर्जन है। आइए हम आपको बताते हैं कम कीमत वाले स्मार्टफोन के फीचर्स।
कीमत के साथ फीचर्स भी कम
- इंटेक्स एक्वा 4.0 4जी में 4 इंच का AMOLED डिस्प्ले है।
- फोन में 1.3 GHz क्वाड कोर प्रोसेसर है।
- फोन में 512एमबी की रैम दी गई है।
- इस रेंज में अन्य फोन देखें तो एक जीबी तक रैम और इससे थोड़ी ऊपर की रेंज में स्मार्टफोन देखेंगे तो आपको 2जीबी तक की रैम वाले स्मार्टफोन मिल जाएंगे।
- इंटेक्स के इस स्मार्टफोन में 4जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा दी गई है।
- इससे मैमोरी को 32 जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है।
- इंटेक्स एक्वा 4.0 4जी स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
- फोन में 1500mAh बैटरी दी गई है।
- एक्वा 4.0 4जी में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जिसके साथ एलईडी लाइट दी गई है।
- यह फोन ड्यूल सिम, 4जी LTE, वाईफाई, जीपीएस, माइक्रोयूएसबी जैसे फीचर्स के साथ आता है।
तस्वीरों में देखिए ज्यादा बैटरी बैकअप वाले सस्ते स्मार्टफोन
Smartphones With 3000 battery under Rs 9000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
सेल्फी के दीवानों के लिए आया ओप्पो ए57 स्मार्टफोन
- ओप्पो का नया ए57 सेल्फी स्मार्टफोन 3 फरवरी शुक्रवार से भारत में लॉन्च हो गया है।
- सेल्फी के दीवानों के लिए बने इस फोन की कीमत 14,990 रुपए रखी गई है।
- चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने पिछले साल नवंबर में ओप्पो ए57 को चीनी मार्केट में लॉन्च किया था।
- ओप्पो ए57 एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है जो ओप्पो के एफ1 और एफ1 प्लस से काफी मेल खाता है।
- भारत में यह फोन केवल गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा।
- ओप्पो को कहना है कि यह फोन ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीकों से उपलब्ध होगा।
- इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील से इसे खरीदा जा सकेगा।