नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन कंपनी इंटेक्स ने नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन एक्वा 3G प्रो Q स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत कीमत 2,999 रुपए रखी है। यह इंटेक्स एक्वा 3G प्रो का अपडेटेड वर्जन है। इंटेक्स ने फोन को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है। कंपनी ने कहा कि 4 इंच डिस्प्ले होने के बावजूद फोन की कीमत काफी कम है। इससे पहले कंपनी एंट्री लेवल के दो स्मार्टफोन एक्वा क्लासिक और एक्वा सेंस लॉन्च कर चुकी है।
स्मार्टफोन के फीचर पर नजर डालें तो इसमें 480×800 पिक्सल रिजोल्यूशन वाला 4 इंच का डिस्प्ले है। फोन में 1.2GHz क्वार्ड कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिससे फोन बिना हैंग हुए आसानी से काम कर सके। फोन ड्युअल सिम सपोर्टिव होगा। एक्वा 3G प्रो Q में 512 एमबी रैम के साथ 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी है जिसे बढ़ाया जा सकेगा। इस स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 जीबी का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा। पावर देने के लिए फोन में 1300mAh की बैटरी दी गई है। वहीं कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 3G, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं।
तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन साइज वाले स्मार्टफोन
Big Screen Phone
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
इससे पहले इंटेक्स ने एक्वा क्लासिक स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च की थी। एंट्री लेवल स्मार्टफोन एक्वा सेंस 5.1 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 3,999 रुपए रखी है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसकी बिक्री शुरू की जाएगी। वहीं कंपनी ने हाल में ही एक और नया फोन लॉन्च किया है। कंपनी ने एक्वा क्लासिक को 4,444 रुपये में वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है।