नई दिल्ली। भारत की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी इंटेक्स (Intex) ने अपना नया स्मार्टफोन एक्वा म्यूजिक लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 9,317 रुपए रखी है। यह फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर दोनों पर उपलब्ध होगा। इस फोन की सबसे अहम खासियत डुअल स्पीकर हैं। कंपनी का कहना है कि इनकी मदद से यूजर का म्यूजिक का अनुभव बेहतरीन हो जाएगा।
तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन साइज के स्मार्टफोन
Big Screen Phone
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
यह भी पढ़ें- Intex ने लॉन्च किया एक्वा स्ट्रॉन्ग 5.1 स्मार्टफोन, कीमत 5,599 रुपए
इंटेक्स एक्वा म्यूजिक स्मार्टफोन में 21 भाषाओं के सपोर्ट के साथ मातृभाषा, मोबीक्विक, अमेजन, सावन, ओपेरा मिनी और क्लीन मास्टर जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे। एक्वा म्यूजिक ग्रे और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें- रिगिंग बेल्स के सबसे सस्ते HD LED TV की बुकिंग 15 अगस्त से होगी शुरू, 31.5 इंच का है स्क्रीन
इंटेक्स एक्वा म्यूजिक स्मार्टफोन के फीचर्स
- इंटेक्स एक्वा म्यूजिक स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1920 X 720 पिक्सल है।
- फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर 64 बिट मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर का और 2जीबी रैम है।
- इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- फोटो खींचने के लिए इंटेक्स एक्वा म्यूजिक स्मार्टफोन में का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेल्फी खींचने के लिए फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
- इंटेक्स एक्वा म्यूजिक फोन में 3400 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है। कंपनी दावा करती है कि यह 7 घंटे तक का टॉक टाइम और 240 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।
- इंटेक्स एक्वा म्यूजिक स्मार्टफोन एक डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई को सपोर्ट करेगा।