Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Intex ने एक्‍वा सीरीज में लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन, कीमत 3349 रुपए

Intex ने एक्‍वा सीरीज में लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन, कीमत 3349 रुपए

भारतीय स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Intex ने अपनी एक्वा सीरीज का नया स्मार्टफोन एक्वा 4.5 3जी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : September 02, 2016 16:33 IST
Intex ने एक्‍वा सीरीज में लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन, कीमत 3349 रुपए
Intex ने एक्‍वा सीरीज में लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन, कीमत 3349 रुपए

नई दिल्‍ली। भारतीय स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Intex ने अपनी एक्वा सीरीज का नया स्मार्टफोन एक्वा 4.5 3जी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। फिलहाल कंपनी ने इसे आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया है। इस फोन की कीमत 3,349 रुपए तय की गई है। Intex जल्‍द ही इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्‍ध कराएगी।

Intex ने लॉन्च किया एक्वा कोस्टा स्मार्टफोन, कीमत 5,499 रुपए

तस्वीरों में देखिए एचडी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन

HD Screen Mobile

spiceIndiaTV Paisa

karbonn (1)IndiaTV Paisa

xolo (2)IndiaTV Paisa

intex (3)IndiaTV Paisa

infocusIndiaTV Paisa

  • Intex एक्वा सीरीज के इस फोन में 4.5 इंच 480×854 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन का डिस्प्ले दिया गया है।
  • डुअल सिम सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलेगा।
  • एक्वा 4.5 3जी में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर है।
  • इस हैंडसेट में 512 एमबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है।
  • Intex एक्वा 4.5 3जी की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन में 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा जबकि 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
  • एक्वा 4.5 3जी में 1500 एमएएच की बैटरी है।

आरकॉम ने लॉन्च किया ‘कॉलिंग का नया तरीका’, 95 फीसदी तक कम आएगा मोबाइल बिल

बात करें कनेक्टिविटी की तो इस Intex फोन में ब्लूटूथ, जीपीआरएस/एज, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3जी, वाई-फाई और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर हैं। इसका डाइमेंशन 133×68.6×8.9 मिलीमीटर है। यह फोन शैंपेन, ग्रे व ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement