नई दिल्ली। रिलायंस जियो की शुरुआत के साथ ही मोबाइल कंपनियों ने भी VoLTE नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले फोन लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। भारतीय कंपनी Intex ने इसी क्रम में अपना नया स्मार्टफोन एक्वा एस7 भारत में लॉन्च किया है। Intex एक्वा एस7 4जी वॉयस ओवर एलटीई से लैस है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 9,499 रुपए तय की है। खासबात यह है कि यह हैंडसेट रिलायंस जियो वेलकम ऑफर के साथ आएगा।
तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन
Big Screen Phone
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
फोन के फीचर्स की बात करें तो इस डुअल-सिम Intex फोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो दिया गया है। इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 64 बिट 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट के साथ ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। साथ में मौजूद है 3 जीबी रैम। इस हैंडसेट के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है जो इसकी अहम खासियतों में से एक है।
स्मार्टफोन का रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और साथ में मौजूद है एलईडी फ्लैश। फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। Intex एक्वा एस7 की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3200 एमएएच की बैटरी मौजूद है।