नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Intex ने बाजार में नया स्मार्टफोन क्यू7एन प्रो को लॉन्च किया है। इंटेक्स ने इस स्मार्टफोन की कीमत 4,299 रुपए तय की है। फिलहाल Intex ने इस हैंडसेट को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। जल्द ही इसे मार्केट में उपलब्ध किया जा सकता है। इससे पहले Intex एक्वा क्यू7एन स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। नया फोन इसी का अपग्रेडेड वर्जन है।
ये हैं 10 हजार रुपए से सस्ते LED टीवी, जिनका मजा लिविंग रूम में ही नहीं बैडरूम में भी लिया जा सकता है
ये हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशंस
- स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Intex एक्वा क्यू7एन प्रो में 4.5 इंच का डिस्प्ले है।
- यह एक डुअल सिम वाला फोन है जो कि एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है।
- हैंडसेट में 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम एससी7731सी प्रोसेसर है।
- इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 एमपी का रियर और 0.3 एमपी का फ्रंट कैमरा है।
Intex ने लॉन्च किया एक्वा स्ट्रॉन्ग 5.1 स्मार्टफोन, कीमत 5,599 रुपए
- स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और यह 32 जीबी तक सपोर्ट करता है।
- फोन में 2000 एमएएच की बैटरी है। जो 6 घंटे का टॉक टाइम और 200 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है।
- यह शैंपेन, ग्रे और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
- स्मार्टफोन में एक सिम स्लॉट 3जी और दूसरा 2जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।