Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. इंटेक्स ने भारत में लॉन्च किया एक्वा लॉयंस 4जी स्मार्टफोन, कीमत 5499 रुपए

इंटेक्स ने भारत में लॉन्च किया एक्वा लॉयंस 4जी स्मार्टफोन, कीमत 5499 रुपए

घरेलू हैंडसेट निर्माता कंपनी इंटेक्स टेक्नोलॉजी ने मंगलवार को 5,499 रुपए में लॉयंस 2.0 सीरीज के नए स्मार्टफोन 'एक्वा लॉयंस 4जी' लांच किया।

Dharmender Chaudhary
Published on: February 14, 2017 17:16 IST
इंटेक्स ने भारत में लॉन्च किया एक्वा लॉयंस 4जी स्मार्टफोन, कीमत 5499 रुपए- India TV Paisa
इंटेक्स ने भारत में लॉन्च किया एक्वा लॉयंस 4जी स्मार्टफोन, कीमत 5499 रुपए

नई दिल्ली। घरेलू हैंडसेट निर्माता कंपनी इंटेक्स टेक्नोलॉजी ने मंगलवार को 5,499 रुपए में लॉयंस 2.0 सीरीज के नए स्मार्टफोन ‘एक्वा लॉयंस 4जी’ लांच किया। 4 जी-वोल्ट युक्त स्मार्टफोन में पांच इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले, साथ ही 1.3 गीगाहट्र्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और एक जीबी रैम है।

इंटेक्स टेक्नोलॉजी के बिजनेस हेड और डायरेक्टर निधि मार्कण्डेय ने कहा, “एक्वा लॉयंस 4जी से ब्रांड एसोसिएशन को और सुदृढ़ और युवा उपभोक्ताओं को जोड़ने में वृद्धि होगी।”

एक्वा लॉयंस 4जी के फीचर्स

  • आठ जीबी इनबिल्ट स्टोरेज (रोम) के साथ ही फोन के मेमोरी को 64 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
  • फोन में ऑटो फोकस एलईडी फ्लैश के साथ पांच मेगा पिक्सल का रियर कैमरा और दो मेगा पिक्सल का फंट्र कैमरा दिया गया है।
  • इस स्मार्टफोन में 2000mAh की बैट्री लगी है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक बात की जा सकती है।

चोरी होने का नहीं कोई डर!

  • स्मार्टफोन के खो जाने या चोरी हो जाने से सुरक्षा के लिए फोन में पहले से ही ‘माईएफ ऑन सिक्युरिटी एप’ दिया गया है।
  • एप के द्वारा आईएमईआई नंबर से खोए हुए फोन को लाइव ट्रैक किया जा सकता है।
  • यह स्मार्टफोन भूरे और शैंपेन रंग में उपलब्ध है।

तस्‍वीरों में देखिए ज्‍यादा बैटरी बैकअप वाले सस्‍ते स्‍मार्टफोन

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

videocon_krypton3IndiaTV Paisa

Intex-AquaIndiaTV Paisa

Intex-Aqua-Ace-MiniIndiaTV Paisa

Lyf-Water-7 IndiaTV Paisa

Yu-Yureka-SIndiaTV Paisa

एक महीने में चौथा स्मार्टफोन लॉन्च

  • फरवरी के शुरुआत में इंटेक्स ने तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए थे।
  • इसमें एक्वा 4.0, एक्वा क्रिस्टल और एक्वा सुप्रीम+ शामिल है।
  • इन स्मार्टफोन्स की कीमत 4199 से 9490 रुपए के बीच है।
  • तीनों इंटेक्स के स्मार्टफोन 4G वोल्ट के लिए सक्षम हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement