नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन कंपनी INTEX ने भारत में एक और बजट स्मार्टफोन एक्वा 4.5 प्रो लॉन्च किया है। इस फोन में कंपनी ने 4.5 इंच की स्क्रीन दी है। एक्वा 4.5 एंड्रॉयड के एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम लॉलीपॉप पर चलता है। कंपनी इस स्मार्टफोन को अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर 4,199 रुपए कीमत पर लिस्ट किया है। लेकिन यह फोन कब तक मार्केट में उपलब्ध होगा, इसकी जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है।
ये हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशंस
INTEX एक्वा 4.5 प्रो स्मार्टफोन में 4.5 इंच का (480×854 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 294 पीपीआई। आधिकारिक लिस्टिंग के मुताबिक, डुअल सिम एक्वा 4.5 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। इसमें 2 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और साथ में डुअल-एलईडी फ्लैश भी। फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रैडट्रम (एससी7731जी) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और मल्टीटास्किंग के लिए मौजूद है 1 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।
तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन
CHEAPEST SMARTPHONES
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
INTEX एक्वा में है 1500 एमएएच की बैटरी
INTEX के इस स्मार्टफोन में 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक यह 6 घंटे तक का टॉक टाइम और 300 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। जीपीआरएस/ एज, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फ़ीचर इंटेक्स एक्वा 4.5 प्रो का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन में मातृभाषा, 360 सिक्योरिटी, ओएलएक्स, फ्रीचार्ज़, सावन, न्यूज़हंट, ओपेरा मिनी, फॉलो, हाइक और मैसेंजर जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे।
ये हैं भारत में मौजूद Mi के 6 दमदार स्मार्टफोन
चाइनीज कंपनी Meizu ने लॉन्च किया एम3 नोट