नई दिल्ली। Intex ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Intex Aqua Lions E3 मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसमें 5 इंच का एचडी डिसप्ले, 8MP रियर कैमरा और 2GB रैम है। 4G VoLTE से लैस इस स्मार्टफोन की कीमत इंटेक्स की वेबसाइट पर तो 6,999 रुपए बताई गई है लेकिन सौराष्ट्र क्षेत्र के पुजारा टेलीकॉम आउटलेट्स पर यह 5,499 रुपए में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन रिलायंस जियो के इंस्टैंट 2200 रुपए कैशबैक के साथ आ रहा है।
Intex Aqua Lions E3 पर मिल रहा है जियो का ये ऑफर
Intex Aqua Lions E3 स्मार्टफोन रिलायंस जियो के इंस्टैंट 2200 रुपए कैशबैक के साथ आ रहा है। इसके लिए ग्राहकों को 198 रुपए या 298 रुपए के पैक से रीचार्ज करवाना होगा। फिर उन्हें माइजियो ऐप पर 50 रुपए के 44 वाउचर्स दिए जाएंगे।
Intex Aqua Lions E3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
डुअल सिम को सपोर्ट करने वाले Intex Aqua Lions E3 एंड्रॉयड 7.0 पर चलता है। हैंडसेट के अंदर 1.3GHz क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम एससी 9832ए प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली 400 जीपीयू दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा है। 8MP के रियर कैमरे के साथ एक एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। इसकी इनबिलट स्टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाई जा सकती है। इसमें 2500 mAH की बैटरी भी दी गई है।