Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Budget Smartphone: इंटेक्‍स ने उतारा 4000 रुपए से सस्‍ता फोन, 4,444 में मिलेगा लावा का Fuel 2

Budget Smartphone: इंटेक्‍स ने उतारा 4000 रुपए से सस्‍ता फोन, 4,444 में मिलेगा लावा का Fuel 2

सस्‍ते स्‍मार्टफोन की डिमांड को ध्‍यान में रखते हुए कंपनियां सस्‍ते स्‍मार्टफोन बाजार में उतार रही हैं। इंटेक्स ने क्लाउड ब्रीज के नाम से फोन लॉन्‍च किया है

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : March 04, 2016 12:55 IST
Budget Smartphone: इंटेक्‍स ने उतारा 4000 रुपए से सस्‍ता फोन, 4,444 में मिलेगा लावा का Fuel 2
Budget Smartphone: इंटेक्‍स ने उतारा 4000 रुपए से सस्‍ता फोन, 4,444 में मिलेगा लावा का Fuel 2

नई दिल्‍ली। देश में बेहतरीन फीसर्च वाले सस्‍ते स्‍मार्टफोन की डिमांड को ध्‍यान में रखते हुए मोबाइल कंपनियां सस्‍ते फोन बाजार में उतार रही हैं। इंटेक्स ने क्लाउड ब्रीज के नाम से नया स्मार्टफोन लॉन्‍च किया है, इसकी कीमत 3,999 रखी गई है। ये फोन एक्‍सक्‍लूसिव रूप से ईकॉमर्स साइट स्‍नैपडील पर मिलेगा। इसके साथ ही लावा भी अपनी आइरिस सीरीज का नया फोन फ्यूल 2 बाजार में उतारने वाली है। 5 इंच की स्‍क्रीन वाले इस फोन की ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म पर कीमत 4,444 रुपए रखी गई है।

Value Buying: गेमिंग या मूवी देखने के हैं शौकीन तो चुनिए बड़ी स्‍क्रीन वाले ये सस्‍ते स्‍मार्टफोन

जानिए कैसा है इंटेक्‍स क्‍लाउड ब्रीज

इंटेक्स क्लाउड ब्रीज में 480×854पिक्सल रिजोल्‍यूशन वाला 5 इंच का डिसप्ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। जो कि इस फोन को छोटी-मोटी खरोंचों और धूल-मिट्टी से बचाती है। इसका वजन मात्र 153 ग्राम है। एंड्रॉयड के 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर आधारित इंटेक्स क्लाउड ब्रीज में 1.2गीगाहट्र्ज का डुअल कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। इंटेक्स क्लाउड ब्रीज में पावर बैकअप के लिए 2,300एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार 4-6 घंटे का टाॅकटाइम और 20 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें- It’s New Mi: श्‍याओमी ने भारत में लॉन्‍च किया 16 MP कैमरे वाला Red Mi Note 3, कीमत 9,999 रुपए

ये हैं 5000 रुपए से कम कीमत वाले शानदार सेल्‍फी फोन

8 MEGAPIXEL SMARTPHONES UNDER 5K

Micromax-canvas-spark-5IndiaTV Paisa

XOLO-One-HDIndiaTV Paisa

karbon-titanium-S200-HDIndiaTV Paisa

Infocus-M2IndiaTV Paisa

Huawei-Honor-BeeIndiaTV Paisa

लावा पेश करेगी आइरिस फ्यूल 2

टेक्‍नोलॉजी कंपनी लावा अपने स्मार्टफोन आइरिस फ्यूल एफ1 का नया वेरिेएंट आइरिस फ्यूल एफ2 जल्द लॉन्च करने जा रही है। आइरिस फ्यूल एफ2 की कीमत 4,444 रुपये है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है लेकिन यह एक ऑनलाइन वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। फ्यूल 2 डुअल सिम वाला फोन है जो कि एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर चलता है। फोन में 5 इंच का डिस्प्ले है। इस फोन में 512 एमबी की रैम के साथ यह स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्टज़ पर चलने वाले क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। लावा आइरिस फ्यूल एफ2 में 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके साथ ही फोन में वीजीए फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement