Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. खाते को डिलीट करने से पहले Instagram करेगा अलर्ट

खाते को डिलीट करने से पहले Instagram करेगा अलर्ट

फोटो मैसेजिंग एप इंस्टाग्राम ने अब उपयोगकर्ताओं को उनके अकाउंट को डिलीट करने से पहले उन्हें चेतावनी देने का फैसला किया है। 

Reported by: IANS
Published on: July 20, 2019 11:23 IST
Instagram to now alert violators before deleting accounts- India TV Paisa

Instagram to now alert violators before deleting accounts

सैन फ्रांसिस्को। जब दुनिया भर के उपयोगकर्ता इंस्टाग्राम के खिलाफ 'नीति उल्लंघन' का हवाला देते हुए बिना किसी स्पष्ट कारण के अकांउट को बंद करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं तो फोटो मैसेजिंग प्लेटफार्म ने अब उपयोगकर्ताओं को उनके अकाउंट को डिलीट करने से पहले उन्हें चेतावनी देने का फैसला किया है। इंस्टाग्राम एक नया चेतावनी अलर्ट जोड़ रहा है, जो उपयोगकर्ताओं को उनकी पोस्ट, कमेंट व स्टोरीज की हिस्ट्री दिखाएगा, जिसे प्लेटफार्म से हटाया जा सकता है।

वर्ज की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, संशोधित नीति के अनुसार, अगर उपयोगकर्ता आगे भी उसी तरह की सामग्री पोस्ट करता है जो एप के गाइडलाइंस के खिलाफ है, तो उसका अकाउंट स्थायी रूप से डिलीट किया जा सकता है।

अलर्ट उपयोगकर्ताओं को प्लेटफार्म के फैसले को लेकर अपील करने का अवसर देगा। शुरुआत में सिर्फ कुछ तरह की सामग्री को अपील करने की इजाजत दी जाएगी। इसमें नग्न व नफरत वाली हटाई गई तस्वीरों के लिए अपील किया जा सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया कि प्लेटफार्म की योजना समय के साथ सामग्री के अपील टाइप में विस्तार देने की है। नए अलर्ट के अतिरिक्त फेसबुक के स्वामित्व वाला प्लेटफार्म अपनी टीम को गलत प्रभाव डालने वाले अभिनेताओं को प्रतिबंधित करने की छूट देने की योजना बना रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement