नई दिल्ली। अमेरिकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफोकस ने भारत में अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन भारत में इनफोकस विजन 3 के नाम से बाजार में आया है। कंपनी ने फोन को 6999 रुपए कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। फोन की बिक्री के लिए कंपनी ने ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया के साथ करार किया है। यह फोन इसी वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन की बिक्री 20 दिसंबर से अमेजन इंडिया पर शुरू होगी।
इसके फीचर्स पर गौर करें तो इसकी कीमत काफी बेहतर दिखाई दे रही है। फीचर्स की बात करें तो इसकी सबसे बड़ी खासियत इसमें दिए गए डुअल रियर कैमरे हैं। वहीं इसमें फुल विज़न डिस्प्ले का प्रयोग किया गया है। इसकी 4000 एमएएच की बैटरी भी काफी दमदार है। जिसकी मदद से आप लंबे बैटरी बैकअप का फायदा उठा सकते हैं।
फोन के स्पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो फोन में 5.7 इंच का एचडी+ आईपीएस ऑनसेल डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720x1440 पिक्सल का है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। सुरक्षा के लिए इस पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2 जीबी की रैम दी गई है। वहीं इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी की है।
फोन की एक प्रमुख खासियत इसका डुअल कैमरा है। फोन के पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डुअल लैंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।