Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Take Selfie: इनफोकस ने पेश किया सेल्‍फी कैमरे वाला सस्‍ता 4G फोन बिंगो 21, कीमत 5,499 रुपए

Take Selfie: इनफोकस ने पेश किया सेल्‍फी कैमरे वाला सस्‍ता 4G फोन बिंगो 21, कीमत 5,499 रुपए

स्‍मार्टफोन कंपनी इनफोकस ने भारत में शानदार सेल्‍फी कैमरे वाला सस्‍ता 4जी फोन इनफोकस बिंगो 21 लॉन्‍च किया है। इसकी कीमत 5,499 रुपये रखी गई है।

Surbhi Jain
Updated : February 09, 2016 13:42 IST
Take Selfie: इनफोकस ने पेश किया सेल्‍फी कैमरे वाला सस्‍ता 4G फोन बिंगो 21, कीमत 5,499 रुपए
Take Selfie: इनफोकस ने पेश किया सेल्‍फी कैमरे वाला सस्‍ता 4G फोन बिंगो 21, कीमत 5,499 रुपए

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन कंपनी इनफोकस ने भारत में अपना नया 4जी फोन इनफोकस बिंगो 21 लॉन्‍च किया है। इसकी कीमत 5,499 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस फोन को ब्लू, व्हाइट और ऑरेंज कलर वेरिएंट में उतारा है। इस फोन की खासियत इसका 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है, जिसमें फ्लैश लाइट दी गई है। ऐसे में इस कैमरे से रात में सेल्‍फी लेना बहुत आसान हो गया है। ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील पर इस फोन की बिक्री 11 फरवरी से शुरू होगी। हालांकि ग्राहक इसे अभी से रजिस्‍टर करवा सकते हैं।

ये हैं बाजार में मौजूद 15 हजार रुपए से सस्‍ते 4G स्‍मार्टफोन

4g smartphones

indiatvpaisasamsung-galaxy-J7IndiaTV Paisa

indiatvpaisamotorola-moto-g-third-gen-fIndiaTV Paisa

indiatvpaisaxiaomi-mi4i-01IndiaTV Paisa

indiatvpaisaasusIndiaTV Paisa

indiatvpaisaLenovo-Vibe-P1IndiaTV Paisa

क्‍या हैं बिंगो 21 की खासियत

डुअल-सिम को सपोर्ट करने वाला इनफोकस बिंगो 21 एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इसमें 4.5 इंच का 850×480 पिक्सल डिस्प्ले है। स्क्रीन ऑन-सेल टच टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर शार्क एल (एससी9830) चिपसेट के साथ 2 जीबी रैम दिया गया है। इसका ऑटोफोकस रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और साथ में मौजूद है 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। इनफोकस बिंगो 21 में फ्रंट फ्लैश भी दिया गया है।

ये हैं बिंगो की स्‍पेसिफिकेशंस

इनफोकस बिंगो 21 में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी, जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। हैंडसेट में 2300 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। यह एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, गायरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर और मैगनेटोमीटर से लैस है। इसका डाइमेंशन 136.8x67x10.82 मिलीमीटर है। कंपनी ने पिछले महीने अपने इनफोकस एम680 स्मार्टफोन को 10,999 रुपये में लॉन्च किया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement