नई दिल्ली। अमरिकी स्मार्टफोन कंपनी Infocus ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए अपना नया फोन पेश कर दिया है। Infocus का नया स्मार्टफोन एम535+ एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर चलने वाला 4जी फोन है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Infocus इससे पहले एम535 स्मार्टफोन बाजार में पेश कर चुकी है। नया फोन 535 का ही अपग्रेडेड वेरिएंट है। इस फोन की कीमत 11999 रुपए रखी गई है। यह फोन देश भर के रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा। प्रमोशनल ऑफर्स के तहत फोन के साथ कंपनी 1000 रुपए की सेल्फी स्टिक भी दे रही है।
लाइफ ब्रांड के स्मार्टफोन के साथ मिलेगा 3 महीने फ्री इंटरनेट, ये हैं 5 बेहतरीन विकल्प
- एम535+ में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है।
- सेल्फी कैमरा भी 13 मेगापिक्सल का है। फोन से फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
- Infocus एम535+ में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 401 पीपीआई है।
- फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक (एमटी6753) 64 बिट प्रोसेसर है। रैम 3 जीबी है।
- इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (64 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है।
- एम535+ स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर इनलाइफ यूआई 2.0 स्किन दी गई है।
- फोन को 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक यह 12 घंटे तक का टॉक टाइम और 480 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देता है।
What an Idea! आइडिया ने 4G और 3G के 67 फीसदी तक घटाए दाम, एयरटेल और रिलायंस जियो को टक्कर देगी कंपनी