नई दिल्ली। अमेरिकी कंपनी इनफोकस का जबर्दस्त खूबियों वाला स्मार्टफोन स्नैप 4 अगले कुछ दिनों के लिए सस्ता हो गया है। कंपनी का यह फोन 4 कैमरों के साथ आता है, इसके दो कैमरे फ्रंट में हैं और दो रियर में हैं। कंपनी ने कुछ समय के लिए इसकी कीमत में 2000 रुपए की कटौती कर दी है। कंपनी ने यह फोन 11999 रुपए में लॉन्च किया था, लेकिन 17 नवंबर तक यह फोन 9999 रुपए में उपलब्ध होगा। यह फोन एक्सक्लूसिव रूप से ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है। अमेजन पर फोन के साथ्ज्ञ 8,500 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। वहीं रिलायंस जियो के कस्टमर्स को यह फोन खरीदने पर 30 जीबी अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा।
इनफोकस स्नैप 4 की सबसे बड़ी खासियत की बात करें तो जैसा कि पहले ही बताया गया है इसमें 4 कैमरे दिए गए हैं। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। फ्रंट कैमरे में एक ब्यूटिफिकेशन मोड और एक बैकग्राउंड ब्लर मोड है। कंपनी का दावा है कि कम रोशनी में स्मार्टफोन से शानदार तस्वीरें ली जा सकती हैं।
फोन के स्पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो इसमें 5.2 इंच का ऑनसेल आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल का है। फोन में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए टी-860 जीपीयू दिया गया है। स्नैप 4 में 4 जीबी रैम दी गई है। वहीं इसकी इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी की है। यूजर के पास मौजूदा स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच बैटरी है।