Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Infinix ने लॉन्च किया 6 कैमरे और शानदार फीचर्स से लैस Zero 8i स्मार्टफोन, देखें कीमत

Infinix ने लॉन्च किया 6 कैमरे और शानदार फीचर्स से लैस Zero 8i स्मार्टफोन

Infinix ZERO 8i अपनी ZERO सीरीज में सबसे बड़ा अपग्रेडिड वर्जन है। कंपनी ने इसे लेटेस्ट तकनीक, शानदार डिजाइन, एडवांस गेमिंग पर्फोर्मेंस, बेहतरीन चिपसेट और उच्च स्तरीय फोटोग्राफी मोड के साथ बाजार में उतारा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: December 04, 2020 20:03 IST
Infinix ने लॉन्च किया 6 कैमरे और शानदार फीचर्स से लैस Zero 8i स्मार्टफोन- India TV Paisa
Photo:INFINIX

Infinix ने लॉन्च किया 6 कैमरे और शानदार फीचर्स से लैस Zero 8i स्मार्टफोन

नई दिल्ली: भारत में ब्रांड लॉन्च करने के तीन साल बाद TRANSSION समूह ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड Infinix के ZERO सीरीज के सबसे ताकतवर स्मार्टफोन ZERO 8i को लॉन्च कर दिया है। ZERO 8i अपने प्राइस सेगमेंट में मल्टी-टास्किंग के लिए सबसे अच्छा ऑल-राउंडर स्मार्टफोन है। यह फ्लिपकार्ट पर 09 दिसंबर से खरीदारी के लिए मात्र 14,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध होगा। 

Infinix ZERO 8i अपनी ZERO सीरीज में सबसे बड़ा अपग्रेडिड वर्जन है। कंपनी ने इसे लेटेस्ट तकनीक, शानदार डिजाइन, एडवांस गेमिंग पर्फोर्मेंस, बेहतरीन चिपसेट और उच्च स्तरीय फोटोग्राफी मोड के साथ बाजार में उतारा है। जो यूजर्स को नेकस्ट लेवल स्मार्टफोन का अनुभव देगा। ZERO 8i दो आकर्षक रंगों सिल्वर डायमंड और ब्लैक डायमंड में उपलब्ध लॉन्च किया गया है। 

Infinix Zero 8i के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है। कंपनी ने यह कीमत सीमित अवधि के लिए रखी है। इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई एंड्रॉयड 10 पर आधारित XOS 7 पर चलता है। फोन में 6.85 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। यह डुअल होल-पंच कटआउट और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है।

Infinix Zero 8i में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और एक एआई सेंसर दिया गया है। Zero 8i डुअल सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन है। इसके अलावा इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा और वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। Infinix Zero 8i 4,500 एममएच की दमदार बैटरी से लैस है। यह एक बार चार्ज होने पर 49 घंटे तक 4जी टॉक टाइम दे सकता है।

infinix zero 8i

Image Source : @INFINIXINDIA
infinix zero 8i

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement