नई दिल्ली: प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड इंफिनिक्स भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है। कंपनी ने अब भारतीय बाजार में बड़ा धमाका करते हुए अपने नए स्मार्ट 4 प्लस (Smart 4 Plus) फोन को लॉन्च कर दिया है। स्मार्ट 4 प्लस में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इंफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस में 6000mAh की बड़ी बैटरी 31 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देती है जिसमें आप 23 घंटे तक नॉनस्टॉप वीडियो प्लेबैक, 38 घंटे का 4 जी टॉकटाइम, 44 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 23 घंटे का वेब सर्फिंग और 13 घंटे गेमिंग का मजा उठा सकते है।
कंपनी ने इस प्राइस रेंज में कई बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए मात्र 7999 रुपए में इसे बाजार में उतारा है। आप इसे 28 जुलाई को फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते है। इंफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस तीन रंगों- ओशन वेव, वायलेट और मिडनाइट ब्लैक में आता है।
इंफिनिक्स ने बजट स्मार्टफोन कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ कैमरा देने की अपनी परंपरा को स्मार्ट 4 प्लस में भी जारी रखा है। यह फोन 13MP AI डुअल रियर कैमरा से लैस है जिसमें f/1.8 बड़े अपर्चर के साथ ट्रिपल LED फ्लैश है।
इंफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस 6.82 एचडी+ ड्रॉप नॉच डिस्प्ले और 90.3% स्क्रीन के साथ आता है, जो इसे टीवी शो देखने के लिए शानदार डिवाइस बनाता है। आप इसमें फिल्में, गानें या किसी भी तरह का एंटरटेनमेंट बिना किसी डिटेल के गायब हुए देख पाएंगे। साथ ही फोर मोड में डीटीएस सराउंड साउंड एक बेहतरीन ऑडियो अनुभव प्रदान करेगा। यह 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज के साथ हेलियो ए25 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है। यह एंड्रॉइड XOS 6.2 डॉल्फिन पर काम करता है। और इसकी मैमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।