नई दिल्ली। हांगकांग की टेक्नोलॉजी कंपनी ट्रांसन होल्डिंग्स के प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड Infinix ने शुक्रवार को पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन Infinix S5 Pro को 9,999 रुपए की कीमत पर भारत में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 13 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह फॉरेस्ट ग्रीन और वॉयलेट कलर ऑप्शन में आएगा।
इनफिनिक्स इंडिया के सीईओ अनीश कपूर ने एक बयान में कहा कि एस5 प्रो के लॉन्च के साथ इनफिनिक्स ने एक बार फिर अपने आप को एक उत्कृष्ट ब्रांड के तौर पर सिद्ध किया है, जो मौजूदा ट्रेंड्स और लोगों की मांग पर केंद्रित है, जो किफायती दाम पर बेहतर टेक्नोलॉजी चाहते हैं।
इस डिवाइस में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2220x1080 पिक्सल है। स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो पी35 ओक्टाकोर प्रोसेसर से संचालित है और इसमें 4जीबी रैम व 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से आगे बढ़ाया जा सकता है।
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल एआई मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और एक लो-लाइट सेंसर कैमरा लेंस शामिल है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरा है। यह 1080पी रेजोल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।
इनफिनिक्स एस5 प्रो XOS 6.0 कस्टम स्किन ऑन टॉप के साथ एंड्रॉडय 10 पर रन करता है और इसमें 4000एमएएच की बैटरी है जो 10वाट तक की माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के जरिये चार्ज हो सकती है।