Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Infinix ने लॉन्च किए Hot 11, Hot 11S स्मार्टफोन, कीमत मात्र 8999 रुपए से शुरु

Infinix ने लॉन्च किए Hot 11, Hot 11S स्मार्टफोन, कीमत मात्र 8999 रुपए से शुरु

कम कीमत में शानदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन की चाह रखने वाले लोगों के लिए 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च हो गए है। अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है तो हम आपको इन नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: September 18, 2021 18:54 IST
Infinix ने लॉन्च किए Hot 11, Hot 11S स्मार्टफोन, कीमत मात्र 8999 रुपए से शुरु- India TV Paisa
Photo:INFINIX

Infinix ने लॉन्च किए Hot 11, Hot 11S स्मार्टफोन, कीमत मात्र 8999 रुपए से शुरु

नई दिल्ली: कम कीमत में शानदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन की चाह रखने वाले लोगों के लिए 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च हो गए है। 50 मैगापिक्सल कैमरा, 5200 mAh की बैटरी, शक्तिशाली प्रोसेसर, 4GB रैम/64GB मेमोरी इन स्मार्टफोन में आपको मिलने वाली है। दरअसल Infinix ने Hot 11 और Hot 11S स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह नए स्मार्टफोन Infinix Hot 11 सीरीज लाइनअप के लेटेस्ट फोन हैं। यह स्मार्टफोन बेहतर गेमिंग टेक्नोलॉजी, शक्तिशाली प्रोसेसर, लेटेस्ट OS, बड़ी बैटरी और सुपर-शार्प कैमरा जैसे शानदार फीचर्स से लैस है। दोनों डिवाइस 4GB रैम/64GB मेमोरी वैरिएंट में आएंगे।

HOT 11S के तीन कलर वैरिएंट ग्रीन वेव, पोलर ब्लैक और 7 डिग्री पर्पल में जबकि HOT 11 चार रोमांचक कलर विकल्पों 7 डिग्री पर्पल, सिल्वर वेव, एमराल्ड ग्रीन और पोलर ब्लैक में आएगा। Infinix HOT 11S फ्लिपकार्ट पर 21 सितंबर से 10,999 रुपए में सेल के लिए उपलब्ध होगा वहीं इनफिनिक्स हॉट 11 की सेल का फिलहाल ऐलान नहीं किया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन पर 1 साल की वॉरंटी और 6 महीने तक की एक्सेसरीज वॉरंटी मिल रही है।

इनफिनिक्स इंडिया के सीईओ अनीश कपूर ने लॉन्च के मौके पर कहा कि हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक ग्राहकों तक कम कीमत में शानदार स्मार्टफोन देने का है। HOT सीरीज ने इसे हासिल करने में हमारी मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, यूजर्स को एक शक्तिशाली और किफायती स्मार्टफोन अनुभव में अपग्रेड करने के लिए सशक्त बनाया है। उन्होनें कहा कि ग्राहकों के लिए हर बार जब हम नए डिवाइस पेश करते हैं, तो हम फर्स्ट इन सेगमेंट टेक्नोलॉजी लेकर आते है जो किसी अन्य ब्रांड द्वारा पेश नहीं किए जाते हैं। उन्होनें कहा कि हमें भारत में Infinix HOT 11 Series- HOT 11S और HOT 11 को लॉन्च करते हुए बेहद खुशी महसूस हो रही हैं।

अनीश कपूर ने कहा कि अपने लक्ष्य को पूरा करते हुए, HOT 11S ग्राहकों को शक्तिशाली Helio G88 प्रोसेसर और सर्वश्रेष्ठ श्रेणी की टेक्नोलॉजी के साथ HOT सीरीज को अगले स्तर पर ले जाएगा जिससे यह गेमिंग और कंटेंट क्रिएशन के लिए एक आदर्श पैकेज बन जाएगा। Helio G88 प्रोसेसर से लैस Infinix HOT 11S भारत में दूसरा स्मार्टफोन है। हम इस स्मार्टफोन के साथ उच्च प्रदर्शन को शानदार मूल्य के साथ जोड़ना चाहते है। स्मार्टफोन में स्टाईलिश डिजाईन, 50 मेगापिक्सल कैमरा और एफएचडी+ रिजॉल्यूशन वाली बड़ी स्क्रीन और यूजर्स के लिए 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट जैसी खूबियां हैं। इसके साथ ही यह डिवाइस 18W फास्ट चार्जर और डुअल डीटीएस स्पीकर से भी लैस है। उन्होनें कहा कि हम बेहतर अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो हमारे उपभोक्ताओं की लगातार बढ़ती मांगों को पार कर जाए।

HOT 11S के फीचर्स

HOT 11S में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का AI ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। HOT 11S क्वाड एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इसका दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं, तीसरा AI लेंस है। फोन में 8 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया गया है। HOT 11S 6.68 इंच के FHD+ पंच होल डिस्प्ले से लैस है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। वहीं, इसका टच सैंपलिंग रेश्यो 180Hz है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5 फीसद है। इस पर NEG ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। 

Infinix ने लॉन्च किए Hot 11, Hot 11S स्मार्टफोन, कीमत मात्र 8999 रुपए से शुरु

Image Source : INFINIX
Infinix ने लॉन्च किए Hot 11, Hot 11S स्मार्टफोन, कीमत मात्र 8999 रुपए से शुरु

HOT 11S मीडियाटेक हेलियो जी88 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें डार-लिंक गेम बूस्ट तकनीक दी गई है। साथ ही इसमें 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन में फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। साथ ही यह एंड्रॉइड 11 पर आधारित XOS 7.6 पर काम करता है। 

Hot 11 के फीचर्स

Hot 11 में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसके साथ क्वाड-एलईडी फ्लैश मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसके साथ डुअल-एलईडी फ्लैश मौजूद है। फोन की बैटरी 5200 एमएएच की है, जिसके साथ 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 164.7x76.2x8.9mm और भार 201 ग्राम है।

Infinix ने लॉन्च किए Hot 11, Hot 11S स्मार्टफोन, कीमत मात्र 8999 रुपए से शुरु

Image Source : INFINIX
Infinix ने लॉन्च किए Hot 11, Hot 11S स्मार्टफोन, कीमत मात्र 8999 रुपए से शुरु

Hot 11 स्मार्टफोन Android 11 आधारित  XOS 7.6 पर काम करता है। इसमें 6.6-इंच HD+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इसके अलावा, फोन में मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी LPDDR4 रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement