Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Infinix ने लॉन्‍च किया 20 मेगापिक्सल सेल्‍फी कैमरे वाला स्मार्टफोन Infinix Hot S3, कीमत 8999 रुपए से है शुरू

Infinix ने लॉन्‍च किया 20 मेगापिक्सल सेल्‍फी कैमरे वाला स्मार्टफोन Infinix Hot S3, कीमत 8999 रुपए से है शुरू

हांगकांग की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने भारतीय बाजार में अपना नया स्‍मार्टफोन Infinix Hot S3 लॉन्‍च कर दिया है। इस स्‍मार्टफोन की खासियत इसका 20MP सेल्‍फी कैमरा है।

Edited by: Manish Mishra
Updated : February 06, 2018 15:50 IST
Infinix Hot S3
Infinix Hot S3

नई दिल्‍ली। हांगकांग की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने भारतीय बाजार में अपना नया स्‍मार्टफोन Infinix Hot S3 लॉन्‍च कर दिया है। इस स्‍मार्टफोन की खासियत इसका 20MP सेल्‍फी कैमरा है। आपको बता दें कि Infinix Hot S3 की बिक्री 12 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इस स्‍मार्टफोन के 3GB/32GB वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है। वहीं 4GB/64GB वाले वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है।

Infinix Hot S3

Infinix Hot S3

Infinix Hot S3 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Infinix Hot S3 स्‍मार्टफोन में 5.65 इंच का एचडी+ (1440 x 720 पिक्सल) रेजोल्यूशन वाला 2.5D कर्व्ड ग्लास डिसप्‍ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 505 जीपीयू है। दोनों ही वेरिएंट में 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है।

Infinix Hot S3 का कैमरा

Infinix Hot S3

Infinix Hot S3

Infinix Hot S3 में ऑपरेटिंग सिस्‍टम के तौर पर एंड्रॉयड 8.0 ओरियो दिया गया है। इस डुअल सिम स्‍मार्टफोन में रियर कैमरा 13MP का है। रियर सेंसर डुअल एलईडी फ्लैश और एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। रियर कैमरे से यूजर 1080 पिक्सल तक के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। सेल्फी के दीवानों को यह फोन बहुत भाएगा। इसमें डुअल एलईडी फ्लैश और एफ/2.0 अपर्चर वाला 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी फीचर में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 और GPS शामिल है। Infinix Hot S3 स्‍मार्टफोन की बैटरी 4000 mAh की है। यह फोन सैंडस्टोन ब्लैक और ब्रश गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement