नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने Note 10 Pro और Note 10 स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। यह दोनों बजट गेमिंग स्मार्टफोन है। इनके लॉन्च होने का लोगों को काफी समय से इंतजार था। कंपनी ने इन दोनों को कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स से लैस कर बाजार में उतारा है।
इनफिनिक्स नोट 10 प्रो स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर और नोट 10 में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर लगा है। इसके साथ ही नोट 10 प्रो में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और नोट 10 फोन 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इस बेहतरीन स्मार्टफोन की सेस 13 जून से Flipkart पर शरु होगी।
Note 10 Pro 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है जिसकी कीमत 16,999 रुपए है। वहीं Note 10 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है।
Infinix Note 10 Pro और Infinix Note 10 दोनों में ही 5000mAh की बैटरी लगी है। Infinix Note 10 Pro 33वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जबकि Infinix Note 10 में 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। दोनों फोन को TUV Rheinland सर्टिफिकेशन मिला है। दोनों फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो जैक है।