इंफिनिक्स को अफोर्डेबल प्राइस में शानदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन बनाने के लिए जाना जाता है। अपनी इसी यूएसपी पर कंपनी ने हाल में अपनी हॉट सीरीज में हॉट 9 और हॉट 9 प्रो को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन कई बेरहतरीन फीचर्स से लैस है। यहां हम आपको Infinix Hot 9 का क्विक रिव्यू देते हुए इसकी बैटरी, प्रोसेसर, कैमरा, डिजाइन और डिस्पले के बारे में बताएंगे।
डिजाइन, डिस्पले
इंफिनिक्स हॉट 9 का डिजाइन राउंड कॉर्नर, टॉल लुक्स और शानदार फिनिश के साथ काफी अच्छा दिखता है। इसमें 6.6 इंच का एचडी प्लस 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले है। इसमें पंच होल एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशो और 90.5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो और 480 निट्स ब्राइटनेस है। फोन की ग्रिप और स्क्रीन भी हमें अच्छी लगी, हमे इसमें विडियो देखने या गेम खेलने में पिक्चर क्वॉलिटी को लेकर परेशानी नहीं हुई। फोन के बैक पैनल की बात करें तो यह भी काफी जबदस्त दिखता है। बैक पैनल पर दिया गया कैमरा सेटअप इसे एक अफोर्डेबल प्राइस में प्रीमियम लुक देता है।
कैमेरा
Infinix Hot 9 में 13MP का प्राइमरी रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर कैमरा और लो लाइट सेंसर कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह कस्टम AI HDR, AI 3D ब्यूटी मोड, नाइट मोड, मैक्रो मोड, वाइड सेल्फी जैसे कई फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसके कैमरे से ली गई पिक्चर की क्वालिटी ने हमें काफी प्रभावित किया।
प्रोसेसर, बैटरी, अन्य फीचर्स
Infinix Hot 9 2.0 गीगाहर्ट्ज हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है, जो IMG PowerVR GE8320 जीपीयू, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Hot 9 की बैटरी की पर्फार्मेंस भी हमें शानदार लगी। फोन में 5000 mah की बैटरी है। बैटरी 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हमने वीडियो चलाकर, सोशल मीडिया अकाउंटस पर घंटों सर्फिंग कर, पिक्चर्स क्लिक कर और गेम्स खेलकर इसको टेस्ट किया जिसमें इसकी पर्फोर्मेंस का अनुभव हमें काफी अच्छा लगा।
स्पेसिफिकेशन्स | Infinix Hot 9 |
प्रोसेसर | हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर |
रैम | 4 जीबी |
स्टोरेज | 64 जीबी |
रियर कैमरा | 13MP + 2MP + 2MP + लो लाइट सेंसर |
फ्रंट कैमरा | 8 मेगा पिक्सल |
बैट्री | 5,000 एमएएच |
OS | Android 10 पर बेस्ड XOS 6.0 |
स्क्रीन रेजॉलूशन | 720 x 1600 pixels |
कीमत | 8,499 |