Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. मात्र 6,999 रुपए में खरीदिए 5000mAh बैटरी और 4GB+64GB के साथ ट्रिपल रियर कैमरा वाला Infinix Hot 8

मात्र 6,999 रुपए में खरीदिए 5000mAh बैटरी और 4GB+64GB के साथ ट्रिपल रियर कैमरा वाला Infinix Hot 8

हॉट 8 में 6.52 इंच एचडी प्लस मिनी ड्रॉप नॉच स्क्रीन के साथ नैरो बेजल्स और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 04, 2019 17:16 IST
Infinix Hot 8 with triple rear cameras and 5,000mAh battery launched in India
Photo:INFINIX HOT 8

Infinix Hot 8 with triple rear cameras and 5,000mAh battery launched in India

नई दिल्‍ली। हांगकांग की ट्रैंशन ग्रुप के प्रीमियम स्‍मार्टफोन ब्रांड इनफ‍िनिक्‍स ने बुधवार को अपनी हॉट सीरीज के तहत हॉट 8 स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च किया है। मूलरूप से 7,999 रुपए कीमत वाला हॉट 8 20 अक्‍टूबर 2019 तक 6,999 रुपए की विशेष कीमत पर उपलब्‍ध होगा। इसमें सभी टॉप-नॉच फीचर्स हैं। यह फोन फ्लिपकार्ट पर क्‍वेट्जल स्‍यान और कॉस्मिक पर्पल कलर में उपलब्‍ध होगा।

हॉट 8 में डेडिकेटेड एलईडी सेल्‍फी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्‍सल एआई सक्षम ट्रिपल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरा फ्रेमवर्क 2 मेगापिक्‍सल की डेप्‍थ और कम रोशनी वाले सेंसर के साथ क्‍वाड एलईडी फ्लैश और 8 मोड में ऑटो सीन डिटेक्‍शन से लैस है।

हॉट 8 में 6.52 इंच एचडी प्‍लस मिनी ड्रॉप नॉच स्‍क्रीन के साथ नैरो बेजल्‍स और 20:9 आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो है। इसका 90.3 प्रतिशत स्‍क्रीन टू बॉडी रेश्‍यो एज-टू-एज स्‍क्रीन एक्‍सेस देता है। हॉट 8 का वजन मात्र 179 ग्राम है।

हॉट 8 में विशाल 5000 एमएएच की बैटरी है और इसमें हेलियो पी22 ओक्‍टाकोर 64 बिट प्रोसेसर लगा हुआ है। यह नवीनतम एंड्रॉयड 9.0 पाई पर रन करता है। फोन में 256जीबी तक एक्‍सपेंडेबल मेमोरी के साथ 3 स्‍लॉट हैं। यह फोन 17.6 घंटे का 4जी टॉक टाइम और 22.5 घंटे का म्‍यूजिक प्‍लेबैक प्रदान करता है।

हॉट 8 फ‍िंगरप्रिंट स्‍कैनर, फेस अनलॉक और एक्‍सओएस 5.0 एक्‍सटर्नल लेयर से लैस है। हॉट 8 के खरीदारों को बॉक्‍स के भीतर एक एडप्‍टर, माइक्रो यूएसबी केबल, प्रोटेक्टिव फ‍िल्‍म, सिम इजेक्‍टर पिन, टीपीयू केस, यूएम और वारंटी कार्ड मिलता है। इनफ‍िनिक्‍स हॉट 8 पॉकेट फ्रेंडली कीमत पर स्‍टाइल, फीचर्स और परफॉर्मेंस का आदर्श मिश्रण है।

यह फोन एक बड़ी शुरुआत के लिए परफेक्ट टूल है, जो इनफ‍िनिक्‍स की पहचान को एक ब्रांड के रूप में और मजबूती देता है। यह एस्पिरेशन, इन्‍नोवेशन और यूटिलिटी को साथ लाता है। कंपनी को पूरा भरोसा है कि हॉट 8 उसके निरंतर प्रयासों के जरिये बनाए इस नैरेटिव को आगे बढ़ाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement