नई दिल्ली। हांगकांग की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी ट्रांशन होल्डिंग्स की स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स ने पिछले हफ्ते भारत में अपनी हॉट सीरीज के तहत फ्लैगशिप हॉट 8 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जिसकी पहली सेल बुधवार को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है। इस फोन को स्पेशल फेस्टिव प्राइस 6,999 रुपए में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने बताया कि 31 अक्टूबर तक इस फोन को स्पेशल प्राइस पर ही बेचा जाएगा। 31 अक्टूबर के बाद इनफिनिक्स हॉट 8 को इसकी वास्तविक कीमत 7,999 रुपए पर बेचा जाएगा।
फ्लिपकार्ट पर इनफिनिक्स हॉट 8 स्यान और पर्पल रंग में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। इसमें 6.52 इंच एचडी प्लस मिनी ड्रॉप नॉच और 20:9 का आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन है। फोन में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें एआई सक्षम ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी है।
इनफिनिक्स हॉट 8 में 13 मेगापिक्सल एफ 1.8 एआई सक्षम ट्रिपल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा जैसे प्रीयिमम फीचर्स हैं। इसका सेल्फी कैमरा डेडीकेटेड मैजिक एलईडी सेल्फी फ्लैश के साथ आता है। रियर कैमरा फ्रेमवर्क 2 मेगापिक्सल डेप्थ और क्वाड एलईडी फ्लैश व ऑटो सीन डिटेक्शन के साथ लो लाइट सेंसर से लैस है।
हॉट 8 में हेलियो पी22 ओक्टाकोर 64 बिट प्रोसेसर, 2.0 गीगाहर्ट्ज जीपीयू-आईएमजी पावर वीआर जीई8320 चिपसेट भी है। यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 9.0 पाई ओएस पर काम करता है। फोन में 3 स्लॉट है, जिसमें डुअल नैनो सिम और माइक्रो एसडी स्टॉल शामिल हैं। इसकी मेमोरी को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इनफिनिक्स हॉट 8 में फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक और एंड्रॉयड ओएस पर एक एक्सओएस 5.0 एक्सटर्नल लेयर जैसे सुरक्षात्मक फीचर्स भी दिए गए हैं, जो फोन को अत्यधिक सुरक्षित और प्रभावी बनाते हैं। हॉट 8 स्मार्टफोन के साथ उपभोक्ताओं को बॉक्स के अंदर एक एडेप्टर, माइक्रो यूएसबी केबल, प्रोटेक्टिव फिल्म, सिम इजेक्टर पिन, टीपीयू केस, यूएम और वारंटी कार्ड मिलेगा।