नई दिल्ली। चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ट्रांजिअन होल्डिंग्स के स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स ने बुधवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन इनफिनिक्स हॉट6 प्रो को लॉन्च करने की घोषणा की है। इस फोन की विशेषताओं में फुलव्यू डिस्प्ले, डुअल रिअर कैमरा सेटअप, फेस अनलॉक और 4000 एमएएच बैटरी शामिल है। प्रीमियम फीचर्स वाले इस फोन की कीमत 7,999 रुपए है। यह फोन 17 जुलाई से एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन सैंडस्टोन ब्लैक, मैजिक गोल्ड, सिटी ब्लू और रेल कलर ऑप्शन में आएगा।
फोन के स्पेसिफिकेशंस
इनफिनिक्स हॉट6 प्रो में 5.99 इंच का एचडी प्लस फुल व्यू डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजुलेशन 720x1440 पिक्सल है। इस पर 2.5डी कर्व्ड व एनईजी ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें 1.4गीगाहर्ट्ज क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, एड्रीनो 308जीपीयू, 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ एक्सओएस 3.2 यूजर इंटरफेस पर रन करता है।
कैमरा
इसमें डुअल रिअर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर एफ/2.0 अपर्च्रर के साथ आता है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है और इसके साथ डुअल एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो बोकेह इफेक्ट के साथ आता है और इसमें सॉफ्टलाइट फ्लैश की सुविधा दी गई है।
बैटरी व कनेक्टीविटी
इनफिनिक्स हॉट 6 प्रो में 4000 एमएएच की बैटरी है, जो 12 घंटे के वीडियो प्लेबैक क्षमता, 37 घंटे के ऑडियो प्लेबैक और 30 घंटे के 4जी टॉक टाइम क्षमता के साथ आती है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर बैक पैनल पर है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें 4जी वोल्ट, डुअल सिम, माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ व वाईफाई आदि फीचर्स हैं।