नई दिल्ली। वैलेंटाइन डे से कुछ दिनों पहले ही चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने वीवो वी7 प्लस इंफिनाइट रेड लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की साझेदारी में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन की कीमत 22,990 रुपए है। वीवो वी7 प्लस इंफिनाइट रेड लिमिटेड एडिशन ऑनलाइन जहां अमेजन पर उपलब्ध होगा वहीं ऑफलाइन बिक्री के लिए यह रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी कई एक्सक्लूजिव ऑफर्स भी दे रही है। इसकी खरीदारी पर 500 रुपए की कीमत वाले बुक माय शो और फर्न्स एन पैटल्स आदि के कूपन्स दिए जा रहे हैं। वहीं एक्सचेंज के तहत 3000 रुपए की छूट दी जा रही है।
कंपनी के अनुसार, नया इंफिनाइट रेड V7 प्लस प्यार के यूनिवर्सल कलर और आज के युवाओं व अन्य कंज्यूमर्स के लिए वैलेंटाइन डे के मौके पर खास तौर पर पेश किया गया है। इस लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन में एक हार्ट-शेप का मोटिफ दिया गया है जोकि सभी मुश्किलों से परे गहरे प्यार को दर्शाता है।
वीवो वी7 प्लस इंफिनाइट रेड लिमिटेड एडिशन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
वीवो वी7 प्लस इंफिनाइट रेड मैटल यूनिबॉडी डिजाइन वाला स्मार्टफोन है। इसमें डुअन U टाइप एंटीना बैंड्स हैं। कुछ इसी तरह का एंटीना हम पहले Xiaomi Mi A1 और वनप्लस 5 में भी देख चुके हैं। इसमें 5.99 इंच का फुलव्यू HD डिसप्ले है जिसका एसपेक्ट रेशियो 18:9 है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 84.4 प्रतिशत है।
वीवो वी7 प्लस इंफिनाइट रेड 1.8GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, एड्रीनो 506 GPU, 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की बदौलत 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। ये फनटच OS 3.2 पर आधारित है और इसमें 3225 mAh की बैटरी दी गई है।
वीवो वी7 प्लस इंफिनाइट रेड में फेस एक्सेस की सुविधा दी गई है जो फेशियल रिकग्निशन फीचर है। वहीं इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर बैक पैनल पर दिया गया है। इसमें यूजर्स के बेहतर साउंड एक्सपीरियंस के लिए हाई-फाई AK4376A चिपसेट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 आदि हैं।