Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. #CurrencyBan : लोग Google पर खोज रहे हैं बैंक द्वारा अंगुली पर लगाई स्‍याही हटाने के तरीके

#CurrencyBan : लोग Google पर खोज रहे हैं बैंक द्वारा अंगुली पर लगाई स्‍याही हटाने के तरीके

एक ही व्यक्ति द्वारा बार बार करेंसी एक्सचेंज को रोकने के लिए सरकार द्वारा स्‍याही लगाने के आदेश के बाद Google पर इसे हटाने को लेकर सबसे ज्यादा सर्च किया गया

Manish Mishra
Updated : November 20, 2016 19:11 IST
#CurrencyBan : लोग Google पर खोज रहे हैं बैंक द्वारा अंगुली पर लगाई स्‍याही हटाने के तरीके
#CurrencyBan : लोग Google पर खोज रहे हैं बैंक द्वारा अंगुली पर लगाई स्‍याही हटाने के तरीके

नई दिल्‍ली। सरकार ने 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट पर पाबंदी लगाने के बाद कई कदम उठाए हैं। एक ही व्यक्ति द्वारा पुरानी करेंसी को कई बार एक्सचेंज को रोकने के लिए सरकार ने बैंकों को Indelible Ink इंक लगाने का आदेश दिया। और इसके बाद Google पर ‘Indelible Ink Removal’ को लेकर सबसे ज्यादा सर्च किया गया।

यह भी पढ़ें : DOPT का आदेश : राज्‍यों का दौरा करेंगे सरकारी बाबू, मौके पर पहुंचकर करेंगे नोटबंदी अभियान का आकलन

तस्‍वीरों में देखिए नए नोट

Rs 500 and 1000

5 (94)IndiaTV Paisa

6 (49)IndiaTV Paisa

4 (98)IndiaTV Paisa

2 (98)IndiaTV Paisa

1 (107)IndiaTV Paisa

लोग ढूंढ रहे हैं स्‍याही हटाने के तरीके

  • उल्‍लेखनीय है कि बैंकों में इस्‍तेमाल किए जा रहे इस Indelible Ink का इस्तेमाल चुनाव में वोट डालने के समय लोगों को मार्क करने के लिए किया जाता है।
  • इससे पहले Google पर ‘How to convert Black Money to White Money’ ट्रेंड कर रहा था।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ने Black Money के खात्मे के चलते 8 नवंबर को ऐलान किया था कि 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट करेंसी के तौर पर स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
  • ट्रेंड से अब ऐसा लगर रहा है कि लोग Indelible Ink को हटाने के तरीके खोजने के लिए गूगल पर लगातार सर्च कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki ने शुरू किया जीरो डाउनपेमेंट ऑफर, चुनिंदा मॉडल्स पर मिल रहा है एक लाख तक का बड़ा डिस्काउंट

ये कहता है Google ट्रेंड्स का डाटा

  • गूगल ट्रेंड्स डेटा के मुताबिक, ‘Indelible Ink removal’ सर्च में बढ़ोतरी 15 नवंबर को देखी गई।
  • इसी दिन से बैंकों ने इंक का इस्तेमाल शुरू किया था।
  • दिल्ली, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र उन प्रदेशों में शामिल हैं जहां लोग इस स्याही को हटाने के तरीके सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं।
  • Google के डेटा के अनुसार, मुंबई और दिल्ली इन तरीकों को सर्च करने में लगभग बराबर रहे जबकि उसके बाद बेंगलुुरु के लोगों ने सबसे ज्यादा इन तरीकों को सर्च किया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail