नई दिल्ली। टेलीकॉम ऑपरेटर Idea Cellular (आइडिया सेल्यूलर) अपने 2G, 3G और 4G नेटवर्क में 1GB और इससे अधिक के मोबाइल डाटा प्लान की बिक्री एक ही कीमत पर करेगी। इसकी शुरुआत मार्च के अंत से होगी।
आइडिया ने एक बयान में कहा कि 31 मार्च 2017 से पूरे देश में अपने 2G, 3G और 4G नेटवर्क पर 1GB या इससे अधिक के मोबाइल डाटा की बिक्री बिना किसी अंतर के एक ही कीमत पर शुरू की जाएगी।
- वर्तमान में आइडिया मोबाइल इंटरनेट प्लांस की बिक्री अलग-अलग कीमतों पर की जा रही है।
- रिलायंस जियो से बाजार में मिल रही कड़ी टक्कर के चलते आइडिया का 4G मोबाइल डाटा 2G की तुलना में सस्ता है।
- आइडिया 2G सर्विस में 1GB की बिक्री 28 की वैधता के साथ 170 रुपए में कर रही है, वहीं 4G की कीमत 123 रुपए है।
- इससे पहले हाई स्पीड डाटा प्लांस की कीमत उनकी डाउनलोड स्पीड के आधार पर अधिकतम से अधिकतम होती थी।
आइडिया सेल्यूलर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शशी शंकर ने कहा कि,
ग्राहक अपने मोबाइल उपकरण की चिंता किए बगैर अब अपने उपयोग और मात्रा के आधार पर रिचार्ज प्राइस का चुनाव कर सकते हैं। आइडिया अपने सभी डाटा प्रोडक्ट्स को एक ही कीमत पर बेचेगी और इसकी शुरुआत पूरे देश में 31 मार्च से की जाएगी।