Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Idea देगी 1 रुपए में अनलिमिटेड 4G इंटरनेट, ये हैं नियम व शर्तें

Idea देगी 1 रुपए में अनलिमिटेड 4G इंटरनेट, ये हैं नियम व शर्तें

रि‍लायंस जि‍यो, वोडाफोन और बीएसएनएल के बाद डाटा प्राइस वॉर में आइडि‍या (Idea) ने एंट्री मारी है। आइडि‍या शानदार 4G प्‍लान लेकर आई है।

Dharmender Chaudhary
Updated : October 05, 2016 19:45 IST
Jio Effect: Idea देगी 1 रुपए में अनलिमिटेड 4G इंटरनेट, ये हैं नियम व शर्तें
Jio Effect: Idea देगी 1 रुपए में अनलिमिटेड 4G इंटरनेट, ये हैं नियम व शर्तें

नई दि‍ल्‍ली। रि‍लायंस जि‍यो, वोडाफोन और बीएसएनएल के बाद डाटा प्राइस वॉर में आइडि‍या (Idea) ने एंट्री मारी है। आइडि‍या शानदार 4G प्‍लान लेकर आई है। कंपनी अपने यूजर्स को मात्र 1 रुपए में अनलि‍मि‍टेड 4G डाटा देगी। हालांकि‍, कंपनी ने इसके लिए कुछ नियम व शर्तें लगा रखी है। आप अनलि‍मि‍टेड 4G डाटा का इस्तेमाल रोजाना सिर्फ एक घंटे तक कर पाएंगे।

ये हैं नियम व शर्तें

  • आपके पास 4जी स्‍मार्टफोन और Idea सेलुलर का 4जी सि‍म कार्ड होना चाहि‍ए।
  • आइडिया का ये प्लान सिर्फ प्रीडपेड यूजर्स के लिए है (नए और पराने)।
  • यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है।
  • अगर आप इन जरूरतों को पूरा नहीं करते हैं तो आपको ऑफर नहीं मि‍लेगा।
  • आपको Idea नंबर पर मि‍नि‍मम बैलेंस 1 रुपए होना चाहिए। आपको मात्र 1 रुपए में अनलि‍मि‍टेड 4जी डाटा मि‍लेगा।
  • ध्यान देने वाली बात यह है कि‍ इस ऑफर के तहत आपको अनलि‍मि‍टेड 4जी डाटा केवल एक घंटे की वैलेडि‍टी के साथ मि‍लेगा।
  • इस पीरि‍यड के बाद आपको यह ऑफर नहीं मि‍लेगा।
  • एक बार कि‍सी आइडि‍या नंबर पर यह ऑफर लि‍या गया तो दोबारा उस नंबर पर ऑफर नहीं लि‍या जा सकता है।

तस्वीरों में देखिए अच्छी रैम वाले स्मार्टफोन

Gaming Phone

redmiIndiaTV Paisa

coolpad (1)IndiaTV Paisa

lava (1)IndiaTV Paisa

intex (2)IndiaTV Paisa

panasonicIndiaTV Paisa

ऐसे प्लान को करें एक्टिवेट

  • आपको अपने प्रीपेड मोबाइल नंबर से *800*57# डायल करना होगा।
  • उसके बाद एक पॉप अप मैसेज आएगा, जिसमें 1 डायल करना होगा।
  • उसके बाद ऑफर को एक्टिवेट करने के लिए 1 रिप्लाई करना होगा
  • यह फोन आपको उसी नंबर से करना होगा जिस पर स्कीम शुरू करना चाहते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement