नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) के प्राइम मेंबरशिप प्लान को आगे बढ़ाने के बाद टेलीकॉम सेक्टर में फिर से हलचल तेज हो गई है। इसीलिए Idea Cellular ने भी जियो को टक्कर देने के लिए, अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए 1 GB प्रतिदिन 4G डेटा वाला नया प्लान पेश किया है। नए पोस्टपेड प्लान की कीमत 300 रुपए प्रति महीना है। और यह प्लान सब्सक्रिप्शन के पहले तीन महीनों के लिए ही उपलब्ध है।
आइडिया सेल्युलर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शशि शंकर का कहना है कि
भारत में पोस्टपेड ग्राहकों के लिए बड़े फ़ायदे वाला यह अपनी तरह का पहला ऑफर है।
क्या है नया प्लान
- आइडिया पोस्टपेड ग्राहक 199 रुपए या उससे ज्यादा प्लान वाले पोस्टपेड ग्राहकों को एक GB 4G डेटा प्रतिदिन मिलेगा। सब्सक्रिप्शन लेने के पहले तीन महीनों के लिए, यूज़र इस पैक पर छूट पा सकते हैं। लेकिन 499 रुपये या उससे ज़्यादा पोस्टपेड प्लान वाले यूजर को 1 GB डेटा प्रतिदिन मुफ्त दिया जाएगा।
- 349 रुपए से 498 रुपये के बीच पोस्टपेड प्लान वाले ग्राहक इस नए प्लान को सिर्फ 50 रुपए में पा सकते हैं। वहीं 199 रुपए और 349 रुपए के बीच पोस्टपेड प्लान वाले ग्राहकों को नया प्लान 200 रुपए में मिल जाएगा।
30 अप्रैल तक वैलिड रहेगा ये पैकेज
- आइडिया के ग्राहक 1 GB प्रतिदिन वाले इस ऑफर को 30 अप्रैल 2017 तक ले सकते हैं। हर महीने वाला पोस्टपेड प्लान 31 मार्च 2018 तक वैध होगा। 1 जीबी प्रतिदिन डेटा सिर्फ 4जी हैंडसेट ग्राहकों को मिलेगा। वहीं 4जी हैंडसेट इस्तेमाल ना करने वाले ग्राहकों को 3 जीबी डेटा प्रतिमाह मिलेगा
यह भी पढ़े:5G नेटवर्क के लिए रिलायंस जियो और सैमसंग ने मिलाया हाथ, 2020 से पहले भारत में हो सकता है लॉन्च