Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Idea ने शुरू की नई सिम आधारित फ्लीट ट्रैकिंग सर्विस, इस्तेमाल करने का ये है तरीका

Idea ने शुरू की नई सिम आधारित फ्लीट ट्रैकिंग सर्विस, इस्तेमाल करने का ये है तरीका

Idea अब ऑटोमोबाइल के क्षेत्र से भी जुड़ने जा रही है। कंपनी ने सिम कार्ड पर आधारित फ्लीट ट्रैकिंग सर्विस शुरू की है। इससे वाहनों की आवाजाही नियंत्रित होगी

Ankit Tyagi
Published on: April 20, 2017 12:58 IST
Idea ने शुरू की नई सिम आधारित फ्लीट ट्रैकिंग सर्विस, इस्तेमाल करने का ये है तरीका- India TV Paisa
Idea ने शुरू की नई सिम आधारित फ्लीट ट्रैकिंग सर्विस, इस्तेमाल करने का ये है तरीका

नई दिल्ली। टेलीकॉम सेक्टर की बड़ी कंपनी Idea अब ऑटोमोबाइल के क्षेत्र से भी जुड़ने जा रही है। कंपनी ने दिल्ली में नए सिम कार्ड पर आधारित फ्लीट ट्रैकिंग सर्विस शुरू की है। जो कि वाहनों की आवाजाही नियंत्रित करेगा।

आइडिया के स्ट्रैटेजी और प्लैनिंग यूनिट के वीपी प्रयेस शेट्टी कहते है कि

 फिलहाल ज्यादातर कंपनियों के पास ट्रैकिंग सिस्टम नहीं है। साथ ही, बड़ी कंपनियां थर्ड पार्टी के जरिए कार्गो को ट्रैक करती है। इसीलिए हम अपने ग्राहकों को सस्ते में बेहतर सर्विस देना चाहते है।

आइडिया ने शुरू की नई सर्विस

Idea ने MapmyIndia के साथ मिलकर दिल्ली में सिम कार्ड पर आधारित फ्लीट ट्रैकिंग सर्विस शुरू कर दी है। फिलहाल ये चुनिंदा कस्टमर्स के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है। इस सर्विस के जरिए कारोबारी अपने वाहन की आवाजाही पर नियंत्रण रख सकते है।यह भी पढ़े: आपके साधारण TV को स्‍मार्ट बनाएगा अमेजन का फायर TV स्टिक, 3999 रुपए के इस डिवाइस के साथ 240GB मिलेगा डाटा

दिल्ली की एक बड़ी कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म को डेवलप किया है। इस सर्विस के जरिए कस्टमर्स रियल टाइम पर गाड़ियों की पॉजिशन को ट्रैक कर सकते है। ये सर्विस सिर्फ लॉजिस्टिक्स कंपनियों के लिए ही शुरू की गई है। यह भी पढ़ें : MTNL जल्द लॉन्च करेगी नया प्लान, 399 रुपए में मिलेगा फ्री कॉलिंग के साथ सुपरफास्ट इंटरनेट

ये है ट्रैकिंग का तरीका

इस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए नया सिम लेना होगा। फिर उसे मोबाइल फोन में डालकर एक्टिवेट करना होगा। इसके बाद कस्टमर्स रियल टाइम में MapmyIndia के प्लेटफॉर्म पर अपने कार्गो को ट्रैक कर सकते है। आपको बता दें कि यह सर्विस सस्ते फीचर फोन में भी काम करेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement