Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. iBall ने लॉन्च किए दो सस्ते लैपटॉप, कीमत 9,999 रुपए से शुरु

iBall ने लॉन्च किए दो सस्ते लैपटॉप, कीमत 9,999 रुपए से शुरु

Smartphone and tablet company iBall launches two budget laptops. iBall CompBook Excelance is for 9,999 rupees and CompBook Exemplaire for 13,999 rupees

Surbhi Jain
Published : May 12, 2016 13:30 IST
iBall ने लॉन्च किए दो सस्ते लैपटॉप, कीमत 9,999 रुपए से शुरु
iBall ने लॉन्च किए दो सस्ते लैपटॉप, कीमत 9,999 रुपए से शुरु

नई दिल्ली। स्मार्टफोन और टैबलेट बनाने वाली कंपनी आईबॉल (iBall) ने दो बजट लैपटॉप लॉन्च किए हैं। ये दोनो ही डिवाइस विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ बाजार में लाई गई हैं। कंपनी ने इन लैपटॉप के लिए माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल के साथ समझौता किया है। आईबॉल कॉम्पबुक एक्सीलांस की कीमत 9,999 रुपए और आईबॉल कॉम्पपुक एग्ज़ेमप्लियर की कीमत 13,999 रुपए रखी गई है।

क्या हैं आईबॉल कॉम्पबुक एक्सीलांस और एग्जेमप्लियर के फीचर्स

आईबॉल कॉम्पबुक एक्सीलांस और आईबॉल कॉम्पपुक एग्ज़ेमप्लियर के ज्यादातर फीचर्स एक जैसे हैं। इन दोनों ही डिवाइस में मुख्य अंतर इनके डिस्प्ले साइज, डाइमेंशन और वजन को लेकर है। कॉम्पबुक एक्सीलांस में 11.6 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रिजॉल्युशन 1366 x 768 पिक्सल है। इसका डाइमेंशन 291x203x24 मिलीमीटर है और वजन 1.09 किलोग्राम है। वहीं आईबॉल कॉम्पपुक एग्जेमप्लियर की बात करें तो यह 14 इंच के डिस्प्ले स्क्रीन वाली डिवाइस है जिसका रेजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। इसका डाइमेंशन 347x232x20 मिलीमीटर है और वजन 1.46 किलोग्राम है।

तस्वीरों में जानिए सबसे सस्ते लैपटॉप

AFFORDABLES LAPTOPS

lava-twinpadIndiaTV Paisa

datawind-droidsurferIndiaTV Paisa

ASUS-X205TAIndiaTV Paisa

swipe-3g-laptopIndiaTV Paisa

mircromax-lapbookIndiaTV Paisa

आईबॉल कॉम्पबुक एक्सीलांस और एग्जेमप्लियर दोनों में 1.33 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर इंटल एटम Z3735एफ प्रोसेसर है साथ ही 2GB का DDR3 रैम होगी। इनकी इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 32 GB होगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इनमें सबसे खास बात यह है कि दोंनो बिल्ट इन कीबोर्ड और ट्रैकपैड से लैस होंगे। इन लैपटॉप्स में विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इनमें वीडियो कॉलिंग के लिए वीजीए फ्रंट फेसिंग कैमरा है।

कनेक्टिविटी के लिए आईबॉल कॉम्पबुक एक्सीलांस और एग्जेमप्लियर में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट और एक मिनी एचडीएमआई पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। इन में 10,000 mAh पावर की बैटरी है। कंपनी दावा करती है इनकी बैटरी ने 8.5 घंटे तक चलेगी।

यह भी पढ़ें- LeEco S1 की आज है पहली फ्लैश सेल, खरीदने पर मिलेगा हैवी डिस्काउंट

यह भी पढ़ें- 2016 की ये हैं 6 बेहतरीन एप्स

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement