Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. iball ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन एंडी 5क्यू गोल्ड, कीमत 6499 रुपए

iball ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन एंडी 5क्यू गोल्ड, कीमत 6499 रुपए

स्‍मार्टफोन कंपनी iball ने अपनी एंडी सीरीज का नया फोन बाजार में उतारा है। कंपनी ने इसे एंडी 5क्यू गोल्ड नाम दिया है। इसकी कीमत 6,499 रुपए रखी गई है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: July 13, 2016 11:43 IST
iball ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन एंडी 5क्यू गोल्ड, कीमत 6499 रुपए- India TV Paisa
iball ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन एंडी 5क्यू गोल्ड, कीमत 6499 रुपए

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी iball ने अपनी एंडी सीरीज का नया फोन बाजार में उतारा है। कंपनी ने इसे एंडी 5क्यू गोल्ड नाम दिया है। यह स्मार्टफोन 4जी सपोर्ट करने वाला है। इसकी कीमत 6,499 रुपए रखी गई है। कंपनी ने फिलहाल इस फोन को अपनी वेबसाइट पर प्रदर्शित किया है। iball के मुताबिक रिटेल स्‍टोर्स पर यह फोन जल्‍द ही उपलब्‍ध हो जाएगा।

तस्वीरों में देखिए डुअल रियर कैमरा वाले स्मार्टफोन

dual rear camera smartphones

index3 (5)IndiaTV Paisa

index (12)IndiaTV Paisa

index2 (3)IndiaTV Paisa

index4 (5)IndiaTV Paisa

index5 (3)IndiaTV Paisa

क्‍या हैं इस फोन की स्‍पेसिफिकेशंस

स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो iball एंडी 5क्यू गोल्ड में 5 इंच का आईपीएस एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 4जी एलटीई तकनीक को सपोर्ट करता है। इस फोन में 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 एमपी2 जीपीयू है। इस स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (32 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है।

Samsung ने लॉन्च किए गैलेक्सी On 7 Pro और On 5 Pro स्मार्टफोन, साथ मिलेंगे कई बड़े ऑफर्स

फोन में है 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा

iball के इस नए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। दोनों सिम पर 4जी नेटवर्क सपोर्ट मिलता है। डुअल सिम सपोर्ट वाले iball एंडी 5क्यू गोल्ड 4जी स्मार्टफोन 4जी एलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर हैं।

सैमसंग का गैलेक्सी J5 800 रुपए हुआ सस्ता, स्नैपडील दे रही है डिस्काउंट

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement