नई दिल्ली: भारत गेमिंग के मामले में बड़े बाजार के रुप में रफ्तार पकड़ रहा है। गेमिंग को लोग पसंद कर रहे है जिससे इससे जुड़ी एक्सेसरीज की डिमांड भी बढ़ गई है। ऐसे में हाइपरएक्स गेमर के लिए डेडिकेटेड रुप से "वी आर ऑल गेमर्स" की टैगलाइन के साथ इस डिमांड को पूरा कर रहा है। ऐसे में आज हम आपको बताते जा रहे है क्लाउड कोर गेमिंग हेडसेट +7.1 में बारे में जिसकी इसकी 6490 रुपए है।
यह हेडसेट 7.1 सराउंडिंग साउड के साथ आता है जो गेमिंग अनुभव को नेक्सट लेवल पर ले जाकर हर एंगल से साउड का जबरदस्त अनुभव प्रदान करता है। इसे आप पीसी, पीएस 4, एक्स बॉक्स वन, मैक, मोबाइल और वीआर के साथ कनेक्ट कर सकते है। यह एक जबरदस्त गेमिंग हेडसेट है। हमें इसके साथ कुछ समय बिताने का मौका मिला जिसके बाद हम आपके लिए इस प्रोडेक्ट का रिव्यू लेकर आए है जिसमें हम आपको बताएंगे इस प्रोडेक्ट के बारे में।
Design
HyperX Cloud Core Gaming Headset +7.1 के डिजाइन की बात करें तो आपको इसमें कंपनी का सिग्नेचर डिजाइन देखने को मिलेगा, जिसमें दो बेहद ट्रेंडी लुक वाले इयरकप्स है। इयरकप्स के पीछे कंपनी का लोगो है जो हेडसेट को और स्टाइलिश बना देता है। हमें इस्तेमाल के दौरान हेडसेट की बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी लगी। इसको बनाने में जो प्लास्टिक इस्तेमाल किया गया है वह काफी अच्छा है। हेडसेट के नेकबैंड में प्रीमियम क्वालिटी की मोटी कुशनिंग है जो इस हेडसेट को पहनने पर आरामदायक अहसास देती है।
वजन की बात करें तो यह 309 ग्राम का है, इस्तेमाल के दौरान हमें इसके वजन को लेकर कोई परेशानी नही हुई। हेडफोन के साथ आपको डिटैचेबल वॉइस कैंसिलेशन माइक, एडवांस ऑडियो कंट्रोल बॉक्स भी मिलता है। लेकिन एक चीज जो इसमें ध्यान रखने वाली है वो कि इसके ईयरपैड डिटचेब्ल नही है और इन्हें बदला भी नही जा सकता है। इस प्राइस सेगमेंट में यह बहुत आम है लेकिन गेमर्स अक्सर अपने एक्सेसरीज को कस्टमाइज करना पसंद करते हैं और खरीदारी का फैसला करते समय इसे ध्यान में रखना चाहते हैं।
Audio Performance
गेमिंग के दौरान अच्छे ऑडियो आउटपुट का हमें अनुभव मिला। इसका साउंड हमें काफी डीप और रीच लगा। इसका सराउंड साउंड गेमिंग को और अधिक इमर्सिव बनाता है। इस्तेमाल के दौरान हमें इसका क्लेंपिगं फोर्स भी एकदम पर्फेक्ट लगा है। हैडसेट फुल वॉल्यूम करने पर बेहद तेज आवाज देता है काफी परेशानी वाला अनुभव होता है लेकिन अगर आप वॉल्यूम को कंट्रोल करके सुनते है तो साउंड बुहत शानदार लगता है।
इसके माइक की क्वालिटी भी हमें एकदम साफ लगी। क्लाउड कोर 7.1 इस सेगमेंट में किसी भी अन्य हेडफोन के मुकाबले प्रभावशाली ऑडियो आउटपुट के साथ गेमिंग, म्यूजिक या स्ट्रीमिंग का बेहतर अनुभव देने में सक्षम है। इसके एडवांस ऑडियो कंट्रोल बॉक्स के साथ आप हेडसेट और माइके वाल्यूम को कंट्रोल कर सकते है।
ऑडियो कंट्रोल बॉक्स के साइड में माइक को मियूट करने के साथ बॉक्स के बीच में 7.1 सराउंड साउंड को कंट्रोल करने का भी ऑप्शन देखने को मिल जाता है। इसकी बैटरी लगभग 30 घंटे के आसपास जो बेहद शानदार है। इसे आप एक बार चार्ज करने पर एक हफ्ते में हर दिन लगभग चार घंटे इस्तेमाल कर सकते है।
Verdict
अगर आप गेमिंग के लिए हेडसेट खरीदने की सोच रहे है जो मीडिया कंजम्शन के लिए भी अच्छा हो, तो आप HyperX Cloud Core Gaming Headset +7.1 के साथ जा सकते है। इसका साउड आपको बिल्कुल भी निराश नही करेगा। यह घंटों इस्तेमाल के दौरान बेहद आरामदाय अनुभव देने में सक्षम है। इसमें आपको 3.5 मिमी जैक और यूएसबी कनेक्टिविटी दोनों विकल्प मिलते है आप जैसे चाहे अपनी सुविधा अनुसार इसका इस्तेमाल कर सकते है।