नई दिल्ली। चीन की दिग्गज कंपनी हुवावे अपने ऑनर ब्रांड का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के मुताबिक उसका लेटेस्ट फोन ऑनर 7X भारत में 5 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी पुष्टि की है। यह फोन एक्सक्लूसिव रूप से ईकॉमर्स साइट अमेजन पर उपलब्ध होगा। फोन की बिक्री 7 दिसंबर से शुरू होगी। कंपनी इस फोन को बेहद किफायती फोन के रूप में बाजार में पेश कर रही है। आपको बता दें कि चीन में इस फोन को कंपनी पहले ही लॉन्च कर चुकी है।
ट्विटर में दी गई जानकारी के मुताबिक हुवावे लंदन में 5 दिसंबर को एक इवेंट में ऑनर 7एक्स स्मार्टफोन के साथ ऑनर वी10 को अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार के लिए लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट को भारत में ऑनर इंडिया के फेसबुक पेज पर 5 दिसंबर को रात 8 बजे लाइव स्ट्रीम के जरिए देखा जा सकता है। वहीं अमेज़न इंडिया पर भी 7 दिसंबर को इसकी बिक्री शुरू होने की जानकारी दी गई है। फोन की बिक्री दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
ऑनर 7एक्स के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5.93 इंच का फुलएचडी+ कर्व्ड डिस्प्ले दिया है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और बेहद पतले बेज़ल के साथ आएगा। फोन का स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है। इसमें 4 जीबी की रैम है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3340 एमएएच बैटरी का उपयोग किया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है, जो इसके बैक पैनल पर दिया गया है। ऑनर 7एक्स में 16 और 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।