Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. हुवावे 26 जुलाई को लॉन्‍च करेगी अपना पहला 5जी फोन Mate 20 X

हुवावे 26 जुलाई को लॉन्‍च करेगी अपना पहला 5जी फोन Mate 20 X

लॉन्च होने वाले इस नए स्मार्टफोन के अधिकांश फीचर्स नॉन-5जी वेरिएंट की तरह ही होंगे। इसमें लगे बैलोंग 5000 मोडेम (5जी मल्टीमोड चिपसेट) को अधिक स्पेस की जरूरत को देखते हुए बैटरी को छोटा किया गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 23, 2019 17:18 IST
Huawei to introduce Mate 20 X 5G on July 26- India TV Paisa
Photo:HUAWEI TO INTRODUCE MATE

Huawei to introduce Mate 20 X 5G on July 26

बीजिंग। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे 26 जुलाई को चीन में अपने 5जी स्‍मार्टफोन मैट 20 एक्‍स 5जी को लॉन्‍च करने की तैयारियों में जुटी हुई है। कंपनी ने लॉन्‍च समारोह के लिए निमंत्रण भेजना भी शुरू कर दिया है।

चूंकि यह फोन 5जी है, ऐसे में इसकी पूरी उम्‍मीद है कि चीन में 5जी नेटवर्क को पेश किया जा सकता है। न्‍यूज पोर्टल जीएसएमअरेना की रिपोर्ट के मुताबिक इस लॉन्‍च के साथ ही चीन के शंघाई, बीजिंग और शेनझेन जैसे प्रमुख शहरों में 5जी नेटवर्क की शुरुआत होगी।   

लॉन्‍च होने वाले इस नए स्‍मार्टफोन के अधिकांश फीचर्स नॉन-5जी वेरिएंट की तरह ही होंगे। इसमें लगे बैलोंग 5000 मोडेम (5जी मल्‍टीमोड चिपसेट) को अधिक स्‍पेस की जरूरत को देखते हुए बैटरी को छोटा किया गया है।

स्‍पेसिफ‍ि‍केशन की बात करें तो इस डिवाइस में 7एनएम बैलोंग 5000 5जी मल्‍टी-मोड चिपसेट के साथ किरिन 980 प्रोसेसर है, जो 4जी/3जी/2जी नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है। फोन में 7.2 इंच फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले है, जो ईएमयूआई 9.1 (एंड्रॉयड पाई) पर रन करता है।

फोन 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्‍टोरेज से लैस है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें 40 मेगापिक्‍सल, 20 मेगापिक्‍स्‍ल और 8 मेगापिक्‍सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। वहीं सेल्‍फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 24 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement