नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन दिग्गज Huawei ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Honor 8 Pro (रिव्यू) की बिक्री शुरू कर दी है। हालांकि इस हफ्ते की शुरुआत में यह फोन अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका था। लेकिन इस समय सिर्फ अमेजन प्राइम मैंबर ही इसे खरीद सकते थे। अब कंपनी ने सभी ग्राहकों के लिए इसे उपलब्ध करा दिया है। इस फोन की कीमत 29,999 रुपए रखी गई है। फोन के प्रमुख फीचर्स पर गौर करें तो इसमें 6 जीबी की रैम और 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
अमेजन पर Honor 8 Pro के साथ कुछ खास ऑफर्स भी मिल रहे हैं। पहला ऑफर वोडाफोन की ओर से है, यहां पर वोडाफोन यूजर्स को 5 महीने के लिए 45 जीबी इंटरनेट डेटा प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा फोन पर आप नो कॉस्ट ईएमआई का भी फायदा उठा सकते हैं। यहां पर आपको बिना किसी अतिरिक्त ब्याज या चार्ज के किश्तों में खरीद सकते हैं।
फोन के स्पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो Honor 8 Pro में 5.7 इंच का क्वाड एचडी एलटीपीएस 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 2560 x 1440 पिक्सल का है। इस फोन में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 7.0 नॉगेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6 जीबी कर रैम दी गई है। वहीं इसकी इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी की है। यूजर के पास इस स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है। फोन में मल्टी फंक्शनल फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Honor 8 Pro के कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। पहले कैमरे को मोनोक्रोम जबकि दूसरे रियर कैमरे को आरजीबी के लिए दिया गया है। इसके अलावा फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा फोन को लंबे समय तक पावर बैकअप देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।