Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. हुवावे नोवा 3 के लिए नहीं करना होगा इंतजार, अमेजन पर शुरू हुई ओपन सेल

हुवावे नोवा 3 के लिए नहीं करना होगा इंतजार, अमेजन पर शुरू हुई ओपन सेल

चीनी कंपन हुवावे का नोवा 3 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च होते ही बाजार में धूम मचा रहा है। आज से यह सभी ग्राहकों के लिए उपलब्‍ध हो गया है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: August 23, 2018 13:44 IST
huawei- India TV Paisa

huawei

नई दिल्‍ली। चीनी कंपन हुवावे का नोवा 3 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च होते ही बाजार में धूम मचा रहा है। अभी तक यह फोन अमेजन प्राइम मैंबर्स के लिए उपलब्‍ध था। वहीं आज से यह सभी ग्राहकों के लिए उपलब्‍ध हो गया है। कंपनी ने गुरुवार दोपहर 1 बजे से इसकी ओपन सेल शुरू कर दी है। नए नोवा 3 कीमत 34,999 रुपए है।

कंपनी ने इस फोन को कुछ ऑफर्स के साथ पेश किया है। आप इसे नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा 12 महीनों तक के लिए और प्रोटेक्शन इंश्योरेंस शामिल हैं। इसके अलावा अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड मेंबर्स के लिए 3000 रुपए का डिस्काउंट और रिलायंस जिओ की ओर से 1200 रुपए का अतिरिक्त कैशबैक दिया जा रहा है। इसके साथ ही जिओ द्वारा 100GB 4G अतिरिक्त डाटा भी दिया जा रहा है। वहीं अमेजन प्राइम मेंबर्स को 3000 रूपए का डिस्काउंट और जो ग्राहक अमेजन प्राइम के मेंबर नहीं है उन्हें 2,000 रूपए का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट नोवा 3 की खरीदी पर दिया जा रहा है।

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रिजोल्‍यूशन 2340 x 1080 पिक्सल का है। इसका आस्‍पेक्‍ट रेशियो 19:5:9 है। इसमें डिस्प्ले के टॉप पर नॉच भी दिया गया है। इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता है। इस स्मार्टफोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के बैक साइड पर दिया गया है।

कैमरे की बात करें तो नोवा 3 में डुअल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है जिसमें कि 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, LED फ्लैश, f/1.8 अपर्चर, PDAF के साथ है। वहीं इसमें सेकेंडरी सेंसर 24 मेगापिक्सल का दिया गया है जोकि f/1.8 अपर्चर के साथ है। इसमें सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में भी डुअल कैमरा सैटअप दिया गया है जिसमें कि प्राइमरी सेंसर 24 मेगापिक्सल का f/2.0 अपर्चर के साथ और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement