बीजिंग। चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुवावे ने अपने फ्लैगशिप पी30 का एक नया वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बनाई है। यह नया वेरिएंट 12जीबी रैम के साथ आएगा। इस बात का खुलासा टेना लिस्टिंग से हुआ है।
बड़ी मेमोरी वाले इस फोन को हुवावे पी30 नाम से ही जाना जाएगा। स्पेसिफिकेशंस के तौर पर इस डिवाइस में 6.1 इंच डिस्प्ले होगा और यह एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर रन करेगा।
यह डिवाइस ओक्टा कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है और अभी 6जीबी और 8जीबी रैम के साथ आता है। इसका नया मॉडल अब 12जीबी रैम के साथ आएगा। इस फोन में 3650 एमएएच की बैटरी दी गई है।
जहां तक रियर कैमरा की बात है तो इस स्मार्टफोन में 40 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सिस्टम है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
यह डिवाइस 7.5 मिलीमीटर पतला है और इसका वजन 165 ग्राम है। इस फोन की इंटरनल मेमोरी 128जीबी है और इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।