Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. हुवावे पी30 प्रो और पी30 लाइट ने लॉन्‍च होते ही भारत में मचाई धूम, कम कीमत पर मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

हुवावे पी30 प्रो और पी30 लाइट ने लॉन्‍च होते ही भारत में मचाई धूम, कम कीमत पर मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

हुवावे पी30 प्रो की बिक्री अमेजन पर 15 अप्रैल से शुरू होगी, जो कि केवल प्राइम मेंबर्स के लिए होगी। इसके बाद 16 अप्रैल से यह फोन अमेजन पर रेगूलर कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होगा।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : April 09, 2019 14:34 IST
Huawei P30 Pro, P30 Lite launched in India
Photo:HUAWEI P30 PRO, P30 LITE

Huawei P30 Pro, P30 Lite launched in India

नई दिल्‍ली। डिजिटल इमेजिंग मार्केट में धूम मचाने के उद्देश्‍य के साथ प्रीमियम स्‍मार्टफोन निर्माता हुवावे ने मंगलवार को अपनी पी30 सीरीज को भारत में लॉन्‍च किया। इस सीरीज के तहत कंपनी ने पी30 प्रो और पी30 लाइट स्‍मार्टफोन पेश किए हैं। पी30 प्रो प्रीमियम फोन है, जबकि पी30 लाइट मिड सेगमेंट फोन है। पी30 प्रो में दुनिया का पहला आरवाईवाईबी सेंसर दिया गया है। इसकी कीमत 71,990 रुपए है। वहीं पी30 लाइट को दो वेरिएंट में उतारा गया है। इसके 6जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी वाले मॉडल की कीमत 22,990 रुपए और 4जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी वाले मॉडल की कीमत 19,990 रुपए है। पी30 लाइट स्‍मार्टफोन मिडनाइट ब्‍लैक और पीकॉक ब्‍लू कलर में उपलब्‍ध होगा।

हुवावे पी30 प्रो की बिक्री अमेजन पर 15 अप्रैल से शुरू होगी, जो कि केवल प्राइम मेंबर्स के लिए होगी। इसके बाद 16 अप्रैल से यह फोन अमेजन पर रेगूलर कस्‍टमर्स के लिए उपलब्‍ध होगा। पी30 लाइट की बिक्री अमेजन पर 25 अप्रैल को प्राइम मेंबर्स के लिए और 26 अप्रैल से रेगूलर कस्‍टमर्स के लिए शुरू होगी।

पी30 प्रो में हुवावे सुपरस्‍पेक्‍ट्रम सेंसर के साथ 40मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा, एक 20मेगापिक्‍सल अल्‍ट्रा-वाइड एंगल कैमारा, सुपरजूम लेंस के साथ एक 8मेगापिक्‍सल टेलीफोटो कैमरा और हुवावे टाइम ऑफ फ्लाइट कैमरा है। इसमें सेल्‍फी के लिए 32मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है।

हुवावे ने बताया कि उसका ये फ्लैगशिप डिवाइस 4200एमएएच बैटरी के साथ आता है, जिसमें सुपरचार्ज और वायरलेस रिवर्स चार्जिंग कैपेसिटी है। पी30 प्रो में दुनिया के पहले 7एनएम मोबाइल प्रोसेस चिपसेट किरिन 980 का उपयोग किया गया है। हुवावे पी30 प्रो में फुलव्‍यू डिस्‍प्‍ले है। इसमें कर्व्‍ड स्‍क्रीन डिजाइन है जिसमें फ्लेक्‍जीबल ओएलईडी पैनल का इस्‍तेमाल किया गया है। 8जीबी रैम व 256जीबी रोम वेरिएंट की कीमत 71,990 रुपए है। शुरुआती खरीदारों को इस फोन के साथ हुवावे वॉच जीटी मात्र 2000 रुपए में दी जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement