Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सितंबर में हुवावे लॉन्‍च करेगी अपना नया स्‍मार्टफोन, इसमें होगी 25वॉट चार्जर के साथ सबसे बड़ी बैटरी

सितंबर में हुवावे लॉन्‍च करेगी अपना नया स्‍मार्टफोन, इसमें होगी 25वॉट चार्जर के साथ सबसे बड़ी बैटरी

ऐसी भी चर्चा है कि आगामी मेट30 सीरीज को 19 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है, जो कि सामान्य लॉन्चिंग से काफी पहले है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 17, 2019 13:42 IST
Huawei Mate 30 Pro to be unveiled in september
Photo:HUAWEI MATE 30 PRO TO BE

Huawei Mate 30 Pro to be unveiled in september

नई दिल्‍ली। चीन की दिग्‍गज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे अपनी अगली फ्लैगशिप सीरीज मेट-30 को लॉन्‍च करने की तैयारी में है। ऐसी संभावना है कि इस नई सीरीज में 25 वॉट फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करने की क्षमता होगी, क्‍योंकि नया सैमसंग गैलेक्‍सी नोट10 भी इस क्षता से सुसज्जित है।

पॉकेटलिंट ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि मेट सीरीज ही हुवावे की अगली पीढ़ी के डिवाइसेस का प्रतिनिधित्‍व करेगी। इसमें नवीनतम चिपसेट का प्रयोग किया जाएगा। ऐसी उम्‍मीद की जा रही है कि नए मॉडल में किरिन 990 प्‍लेटफॉर्म का यूज किया जााएग और हो सकता है कि वसंत के मौमस में इसे लॉन्‍च के दौरान इसका नाम पी40 और पी40 प्रो रखा जाए।

ऐसी भी चर्चा है कि आगामी मेट30 सीरीज को 19 सितंबर को लॉन्‍च किया जा सकता है, जो कि सामान्‍य लॉन्चिंग से काफी पहले है।

पिछले हफ्ते गिजमो चाइना की रिपोर्ट में कहा गया था कि इस दौरान मेट30 लाइट कंपनी के खुद के ऑपरेटिंग सिस्‍टम हॉमर्नी ओएस पर चलने वाला पहला डिवाइस हो सकता है, जबकि इसका अंतरराष्‍ट्रीय संस्‍करण एंड्रॉयड क्‍यू और ईएयूआई10 के साथ आएगा।

मेट30 प्रो में 6.7 इंच का डिस्‍प्‍ले और 3900 एमएएच की बैटरी होने की पूरी-पूरी उम्‍मीद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement