Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में लॉन्च हुई Huawei सफायर क्रिस्टल एंड्रॉयड स्मार्टवॉच, कीमत 22,999 रुपए

भारत में लॉन्च हुई Huawei सफायर क्रिस्टल एंड्रॉयड स्मार्टवॉच, कीमत 22,999 रुपए

Huawei launches its android based sapphire crystal smartwatch in India. It is priced at 22,999 rupees.

Dharmender Chaudhary
Updated : April 13, 2016 14:49 IST
भारत में लॉन्च हुई Huawei सफायर क्रिस्टल एंड्रॉयड स्मार्टवॉच, कीमत 22,999 रुपए
भारत में लॉन्च हुई Huawei सफायर क्रिस्टल एंड्रॉयड स्मार्टवॉच, कीमत 22,999 रुपए

नई दिल्ली: मोबाइल कंपनी Huawei ने भारतीय बाजार में अपनी एंड्रॉयड वॉच लॉन्च कर दी है। इस स्मार्टवॉच को पिछले साल IFA 2015 पेश किया गया था। इसे एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। साइट पर इसकी कीमत 22,999 रुपए है। यह दुनिया की पहली सफायर क्रिस्टल एंड्रॉयड वियर स्मार्टवॉच है।

क्या हैं हुवावे वॉच के फीचर्स

हुवावे वॉच में 42 एमएम का डायमीटर है। इसमें 1.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 400×400पिक्सल है। इसका सफायर क्रिस्टल स्क्रीन को स्क्रैच से बचाता है। वॉच में 1.2 GHz का स्नैपड्रैगन 400 चिपसेट प्रसोसेर है। साथ ही 512 एमबी रैम है। यह आईओएस स्मार्टफोन के साथ भी काम करने में सक्षम है। इसे 40 वॉच फेस पहले से लोडिड हैं। इसमें बिल्ट इन वाई-फाई और ब्लूटुथ 4.1 कनेक्टिविटी है। इसमें 4 जीबी रोम है।

तस्वीरों में देखिए अन्य वियरेबल्स

Wearable Gadget

apple-watchApple watch

lgLG watch

samsungSamsung

motoMOTO

sonySony

miMI band

fitbit-charge-hrFitbit Charge HR

goki-life-bandGOKI

jawbone-up3Jawbone

fitbitFitbit

क्या है इसकी खासियत

इसकी सबसे बड़ी खासियत इसमें वॉयस कमांड सपोर्ट सिस्टम है। यूजर्स इसका इस्तेमाल म्यूजिक सुनने के अलावा डेस्टिनेशन सर्च और कॉल कॉन्टेक्ट में भी कर सकते हैं। इसके साथ ही हुवावे वॉच में फिटनेस ट्रैकिंग के लिए 6 एक्सिस सेंसर और हार्ट रेट सेंसर भी दिया गया है। यह वॉच आईपी67 सर्टिफाइड है जो कि इसे धूल मिट्टी और पानी से सुरक्षित रखता है। आपके फोन में नोटिफाई होने से पहले वॉच पर आप कॉल्स, मैसेज और ई-मेल चेक कर सकते हैं। इसका वजन 60.5 ग्राम है। यह 11.3 एमएम पतली है। वॉच का केस कोल्ड फॉर्ज्ड 316एल स्टेनलैस स्टील और स्ट्रैप फाइन लैदर और स्टेनलैस स्टील से बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- टाइटन ने बाजार में पेश की पहली स्‍मार्टवॉच JUXT, आसुस भी लेकर सबसे सस्‍ता वेयरेबल

यह भी पढ़ें- भारतीय कंपनी Smartron ने लॉन्‍च किया हाइब्रिड लैपटॉप

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement