नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने UK के बाजार में नया स्मार्टफोन P10 लाइट पेश कर दिया है। इससे पहले पिछले महीने हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में कंपनी ने कंपनी ने P10 और P10 प्लस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। महीने भर के भीतर ही कंपनी ने P10 का बजट वेरिएंट लॉन्च कर दिया है।
यूनाइटेड किंगडम के बाजार में इसकी कीमत 299 पाउंड यानि कि लगभग 24,000 रुपए रखी गई है। हांलांकि कंपनी ने भारत में इस फोन की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
यह भी पढ़ें :HTC ने भारतीय बाजार में उतारे U Ultra और U Play स्मार्टफोन, कीमत 59,990 एवं 39,990 रुपए
ये हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशंस
Huawei P10 लाइट में मैटल फ्रेम के साथ 2.5डी कर्व्ड ग्लास दिया गया है। फोन का स्क्रीन साइज 5.2 इंच है, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पिछले महीने लॉन्च हुए P10 और P10 प्लस में सेंसर सामने था। यह फोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 7.0 नॉगेट पर रन करता है।
यह भी पढ़ें : Huawei ने लॉन्च किया Honor V9 स्मार्टफोन, 6GB रैम और डुअल रियर कैमरे से है लैस
तस्वीरों में देखिए ज्यादा बैटरी बैकअप वाले सस्ते स्मार्टफोन
Smartphones With 3000 battery under Rs 9000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
फोन को रफ्तार देने के लिए इसमें 2.15 गीगाहर्ट्ज़ का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम मिलेगी। वहीं इसकी इंटर्ननल स्टोरेज 32 जीबी की है, जिसे ज़रूरत पड़ने पर यूजर 128 जीबी तक बढ़ा सकता है। P10 लाइट में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सैल्फी कैमरा दिया गया है। हाइब्रिड डुअल सिम वाले Huawei P10 लाइट में 3000 एमएएच की बैटरी है।