Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Huawei ने लॉन्‍च किया सबसे सस्‍ता पॉप-अप सेल्‍फी कैमरा स्‍मार्टफोन Y9 Prime 2019

Huawei ने लॉन्‍च किया सबसे सस्‍ता पॉप-अप सेल्‍फी कैमरा स्‍मार्टफोन Y9 Prime 2019

बाजार में सबसे बहुमुखी प्रीमियम डिवाइस में से एक, वाई9 प्राइम 2019 उन सभी फीचर्स से लैस है जिनकी आपको जरूरत है।

Written by: Abhishek Shrivastava
Published : August 01, 2019 13:24 IST
Huawei launches new Y9 Prime 2019 first ever Pop-Up Camera Smartphone
Photo:HUAWEI LAUNCHES NEW Y9 PR

Huawei launches new Y9 Prime 2019 first ever Pop-Up Camera Smartphone

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने आज अपने बहुप्रतीक्षित स्‍मार्टफोन हुवावे वाई9 प्राइम 2019 को भारत में लॉन्‍च किया है। यह नया फोन बेजोड़ वाइड एंगल विजुअल अनुभव के लिए यह बिना नॉच के साथ 6.59 इंच फुल व्‍यू विविड डिस्‍प्‍ले से सुसज्जित है। पॉप-अप कैमरा स्‍मार्टफोन सेगमेंट में आक्रामक कीमत के साथ पेश किया गया यह हुवावे के पहला ऑटो पॉप-अप फ्रंट कैमरा फोन है, जिसमें जब आप सेल्‍फी लेते हैं तो एक सेकेंड के भीतर इसका कैमरा ऑटोमैटिकली बाहर आता है और इमेज क्लिक करने के बाद अंदर चला जाता है।

हुवावे वाई9 प्राइम 2019 में एफ/2.2 अपर्चर के साथ एक 16 मेगापिक्‍सल फ्रंट ऑटो पॉप-अप फ्रंट कैमरा और एफ/1.8 अपर्चर, एफ/2.4 अपर्चर और एफ/2.4 अपर्चर के साथ क्रमश: 16 मेगापिक्‍सल, 8 मेगापिक्‍सल और 2 मेगापिक्‍सल का ट्रिपल रियर कैमरा है। 16 मेगापिक्‍सल एआई फ्रंट कैमरा 8 सेकेंड में रियल टाइम इमेज ऑप्टिमाइजेशन प्रदान करता है और साथ ही साथ इंटेलीजेंट तरीके से रिटचिंग इंटेंसिटी को भी एडजस्‍ट करता है, जो आपको किसी भी एंगल से क्रिस्‍टल क्लियर सेल्‍फी लेने में सक्षम बनाता है।

बाजार में सबसे बहुमुखी प्रीमियम डिवाइस में से एक, वाई9 प्राइम 2019 उन सभी फीचर्स से लैस है जिनकी आपको जरूरत है। स्‍मार्टफोन में 4000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है और एक नया और बेहतर स्‍मार्ट पावर सेविंग प्रोसेसर- किरिन 710 ओक्‍टा-कोर चिपसेट है। प्रोसेसर कुशलता से रनिंग स्‍पीड को बढ़ाता है और पावर उपभोग को कम करता है।  अमेजन इंडिया पर एक्‍सक्‍लूसिव रूप से बेचे जाने के साथ, नया हुवावे वाई9 प्राइम 2019 ऑफलाइन ग्राहकों की बहुत अधिक मांग को पूरा करने के लिए भारत के सभी प्रमुख शहरों में लगभग 1000 रिटेल स्‍टोर्स पर भी उपलब्‍ध होगा।

वाई9 प्राइम 2019 में ईएमयूआई 9.1 डिवाइस को सिम्‍पल इंटरेक्टिव डिजाइन और इंटेलीजेंट फंक्‍शन प्रदान करता है, जो इसके उपयोग को आसान बनाता है। रिवर्सीबल डिजाइन वाले टाइप-सी यूएसबी पोर्ट के साथ आपको प्‍लगइन करते वक्‍त सही अभिविन्‍यास के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। अब आप पहले से कही अधिक आसानी से अपने डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं। 128जीबी रोम मेमोरी और एक्‍सपेंडेबल 512जीबी स्‍टोरेज के साथ, अब आप कीमती क्षणों को कैप्‍चर करने से नहीं चूकेंगे।

कीमत और ऑफर्स

हुवावे वाई9 प्राइम 2019 अमेजन पर उपलब्‍ध होगा। इसकी बिक्री वेबसाइट पर अगस्‍त स्‍पेशल सेल के तहत 7 अगस्‍त को दोपहर 12 बजे से प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू होगी। रेगुलर उपभोक्‍ताओं के लिए यह फोन अमेजन पर 8 अगस्‍त से दोपहर 12 बजे से उपलब्‍ध होगा। 15,990 रुपए की कीमत पर, 4जीबी रैम और 128जीबी रोम वेरिएंट वाला डिवाइस दो शानदार कलर्स सैफायर ब्‍लू और एमराल्‍ड ग्रीन में उपलब्‍ध होगा।

ग्राहक 6 महीने की नो-कॉस्‍ट ईएमआई और अमेजन पे पर 500 रुपए का इंस्‍टैंट कैशबैक सहित अन्‍य रोमांचक ऑफर का भी आनंद उठा पाएंगे। इसके अलावा 1500 रुपए तक का एक्‍सचेंज ऑफर और एसबीआई बैंक कार्ड पर इंस्‍टैंट 10 प्रतिशत का डिस्‍काउंट हुवाई वाई9 प्राइम 2019 के लिए एक बेहतर डील बना देगी।

ऑफलाइन ग्राहकों के लिए प्री-बुकिंग ऑफर्स

हुवावे ने वाई9 प्राइम 2019 के प्री-बुकिंग पर ऑफलाइन ग्राहकों के लिए एक स्‍पेशल ऑफर भी पेश किया है। उपभोक्‍ता क्रोमा, पूर्वीका और अन्‍य सभी रिटेल आउटलेट्स पर इस डिवाइस को 5 अगस्‍त से प्री-बुक करवा सकते हैं और उन्‍हें 4598 रुपए मूल्‍य के हुवावे स्‍पोर्ट बीटी हेडफोन और 15600 एमएएच पावरबैंक का क्‍लासिक उपहार एकदम मुफ्त मिलेगा।

टेलीकॉम ऑफर्स

हुवावे वाई9 प्राइम 2019 यूजर्स को जियो का 198/299 रुपए का रीचार्ज करवाने पर 2200 रुपए का कैशबैक और 125जीबी अतिरिक्‍त 4जी डाटा मिलेगा। इन कैशबैक वाउचर्स को माईजियो एप के जरिये 198 रुपए और 299 रुपए के रीचार्ज करवाने पर, एक बार में एक, वाउचर्स को रिडीम किया जा सकेगा। इसके अलावा, 198/299 रुपए वाले रीचार्ज को करवाने पर 5जीबी अतिरिक्‍त डाटा वाउचर, 25 रीचार्ज तक सीमित, को यूजर्स के माईजियो एकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement