Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. लॉन्‍च हुआ चार कैमरों से लैस Huawei Mate 10 Lite स्‍मार्टफोन, कीमत है करीब 30,500 रुपए

लॉन्‍च हुआ चार कैमरों से लैस Huawei Mate 10 Lite स्‍मार्टफोन, कीमत है करीब 30,500 रुपए

न की कंपनी Huawei ने चार कैमरों वाला एक मिड रेंज स्‍मार्टफोन Huawei Mate 10 Lite लॉन्‍च कर दिया है।

Manish Mishra
Published : October 20, 2017 10:59 IST
लॉन्‍च हुआ चार कैमरों से लैस Huawei Mate 10 Lite स्‍मार्टफोन, कीमत है करीब 30,500 रुपए
लॉन्‍च हुआ चार कैमरों से लैस Huawei Mate 10 Lite स्‍मार्टफोन, कीमत है करीब 30,500 रुपए

नई दिल्‍ली। चीन की कंपनी Huawei ने चार कैमरों वाला एक मिड रेंज स्‍मार्टफोन Huawei Mate 10 Lite लॉन्‍च कर दिया है। इससे पहले कंपनी Huawei Mate 10 और Huawei Mate 10 Pro जैसे चार कैमरों से लैस हाई एंड स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर चुकी है। भारत में कंपनी ने ऐसा ही एक स्‍मार्टफोन Honor 9i लॉन्‍च कर चुकी है। आपको बता दें कि Huawei Mate 10 Lite की लॉन्चिंग यूरोपीय मार्केर्ट में की गई है जहां इसकी कीमत 399 यूरो यानि लगभग 30,500 रुपए है। इसकी बिक्री जर्मनी में नवंबर से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें : दिवाली के मौके पर Huawei ने शुरू की Honor 9i स्‍मार्टफोन की बिक्री, कीमत 17999 रुपए

Huawei Mate 10 Lite का कैमरा और डिसप्‍ले

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Huawei Mate 10 Lite को विशेष रूप से यूरोपीय क्षेत्र के लिए बनाया गया है। स्मार्टफोन में 5.9 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2160 पिक्सल) रिजोल्यूशन वाला डिसप्‍ले दिया गया है। इसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। डिसप्‍ले के दायीं और बायीं तरफ किनारे बेहद ही पतले हैं। वहीं, टॉप पर एक 13MP का आरजीबी सेंसर और 2MP के मोनोक्रोम सेंसर को जगह दी गई है। हैंडसेट के अंदर हाइसिलिकॉन किरिन 659 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। प्रोसेसर की सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.36GHz है।

यह भी पढ़ें : दिवाली पर जियो ने दिया जोर का झटका, 399 रुपए के वाउचर की कीमत बढ़ाकर की 459 रुपए और बेनिफिट भी घटाए

Huawei Mate 10 Lite के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Huawei Mate 10 Lite  में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। इस स्‍मार्टफोन में हाइब्रिड सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। Huawei Mate 10 Lite के पिछले हिस्से पर भी डुअल कैमरा सेटअप है। एक 16MP का स्टैंडर्ड सेंसर और दूसरा 2MP का मोनोक्रोम सेंसर। कम रोशनी में बेहतर तस्वीरें लेने के लिए एलईडी फ्लैश भी मौज़ूद है। पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Huawei Mate 10 Lite में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है और इसकी बैटरी 3340 mAh की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement