नई दिल्ली। Huawei ने चीन में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor V9 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Honor V9 के 64GB वैरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 30,000 रुपए) है। दूसरे देशों में यह स्मार्टफोन Honor 8 Pro नाम से उपलब्ध कराया जाएगा। यह फोन 28 फरवरी से ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर वैरिएंट में मिलेगा।
यह भी पढ़ें :HTC ने भारतीय बाजार में उतारे U Ultra और U Play स्मार्टफोन, कीमत 59,990 एवं 39,990 रुपए
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- Honor V9 में 5.7 इंच का क्वाडएचडी LTPS LCD (1440×2560 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है।
- स्क्रीन की डेन्सिटी 515 ppi है। फोन में 6GB रैम है और यह 64GB और 128GB के दो इनबिल्ट स्टोरेज वैरिएंट में मिलेगा।
- इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी है।
- यह फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है यानी आप एक साथ दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे।
- इस फोन में कंपनी का लेटेस्ट किरिन 960 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली G71 MP8 GPU दिया गया है।
तस्वीरों में देखिए ज्यादा बैटरी बैकअप वाले सस्ते स्मार्टफोन
Smartphones With 3000 battery under Rs 9000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
यह भी पढ़ें :ओप्पो लाएगी 5 एक्स जूम स्मार्टफोन, बार्सिलोना मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में करेगी पेश
कैमरा और बैटरी
- बात करें कैमरे की तो फोन में लेजर ऑटोफोकस, LED फ्लैश, 4K वीडियो सपोर्ट और अपर्चर एफ/2.2 कैमरा के साथ 12MP के दो रियर कैमरे दिए गए हैं।
- वहीं सेल्फी लेने के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें 4,000 mAh की बैटरी दी गई है।
- कंपनी का दावा है कि यह 30 घंटे का टॉक टाइम और 21 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देगा।
- Honor V9 एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है जिसके ऊपर Huawei की ईएमयूआई 5.0 स्किन दी गई है।
- इस फोन का डाइमेंशन 157 x 77.5 x 6.97 मिलीमीटर और वजन 184 ग्राम है।
- कनेक्टिविटी के लिए फोन में GPS/A-GPS, ग्लोनास, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।