नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुवावे के स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर का नया स्मार्टफोन बाजार में आ गया है। यह फोन है ऑनर 9आई (2018)। यह फोन पिछले साल आए ऑनर 9 आई का ही अपग्रेड वर्जन है। आपको बता दें कि कंपनी ने फिलहाल यह फोन अपने घरेलू बाजार यानि कि चीन में लॉन्च किया है। नई खूबियों की बात करें तो नए ऑनर 9i (2018) में सेल्फी को बेहतर बनाने के लिए डेडिकेटिड ब्यूटी मोड दिया गया है। फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। ये हैं 64 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट। ऑनर 9 आई (2018) ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और पर्पल रंग विकल्प में आया है।
कीमत की बात करें तो ऑनर 9i (2018) की चीन में शुरुआती कीमत 1,399 चीनी युआन है। भारतीय मु्द्रा में यह कीमत 14,600 रुपए होगी। यह कीमत 64 जीबी वेरिएंट के लिए है। वहीं फोन के 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 1,699 चीनी युआन है। भारतीय मुद्रा में यह कीमत 17,800 रुपए होगी। दोनों ही वेरिएंट की बिक्री 7 जून से शुरू हो जाएगी। भारत सहित अन्य बाजारों में ऑनर 9i (2018) कब से उपलब्ध होगा, फिलहाल कंपनी ने इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ऑनर 9i (2018) में 5.84 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। साथ ही हैंडसेट में ऑक्टा-कोर हाईसिलिकन किरीन 659 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 4 जीबी रैम से लैस है। फोन में 64 और 128 जीबी के स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है। स्मार्टफोन में 13+2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे में ब्यूटी मोड भी दिया गया है। फोन को पावर बैकअप के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।