Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. लॉन्‍च हुआ शानदार डुअल कैमरे से लैस Honor 9 स्‍मार्टफोन, इसमें है 6GB रैम और 128GB स्‍टोरेज

लॉन्‍च हुआ शानदार डुअल कैमरे से लैस Honor 9 स्‍मार्टफोन, इसमें है 6GB रैम और 128GB स्‍टोरेज

चीन में Huawei के Honor ब्रांड ने अपना नया स्मार्टफोन Honor 9 लॉन्च कर दिया है। Honor के नए हैंडसेट की बिक्री शुक्रवार से शुरू हो जाएगी।

Manish Mishra
Published on: June 13, 2017 8:51 IST
लॉन्‍च हुआ शानदार डुअल कैमरे से लैस Honor 9 स्‍मार्टफोन, इसमें है 6GB रैम और 128GB स्‍टोरेज- India TV Paisa
लॉन्‍च हुआ शानदार डुअल कैमरे से लैस Honor 9 स्‍मार्टफोन, इसमें है 6GB रैम और 128GB स्‍टोरेज

नई दिल्‍ली। चीन में Huawei के Honor ब्रांड ने अपना नया स्मार्टफोन Honor 9 लॉन्च कर दिया है। Honor के नए हैंडसेट की बिक्री शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। Honor 9 के तीन वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं। 4 GB रैम/64 GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 2,299 चीनी युआन (करीब 22,000 रुपए), 6GB रैम/64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन (करीब 26,000 रुपए) और 6 GB रैम/128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,299 चीनी युआन (करीब 28,500 रुपए) है।

यह भी पढ़ें : Honor 8 पर मिल रही है 10,000 रुपए तक की भारी छूट, इसमें हैं 12MP के दो रियर कैमरे

Honor 9 का कैमरा है खास

Honor 9 की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल कैमरा सेटअप है। इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल सेंसर (मोनोक्रोम के लिए) और 12 मेगापिक्सल सेंसर (आरGB के लिए) हैं जो अपर्चर एफ/2.2, पीडीएएफ और टू-टोन एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। इसके अलावा एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है जबकि फ्रंट कैमरे से फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

यह भी पढ़ें : Huawei ने लॉन्‍च किया वाई7 प्राइम स्‍मार्टफोन, इसमें है एंड्रॉयड नॉगेट के साथ दमदार रैम

फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Honor 9 में 5.15 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सेल) एलटीपीएस डिसप्‍ले है जिसकी पिक्सेल डेन्सिटी 428 पीपीआई है। स्मार्टफोन में Huawei का किरिन 960 प्रोसेसर है। डुअल सिम सपोर्ट वाला Honor 9 एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है जिसके ऊपर Huawei की ईएमयूआई 5.1 स्किन दी गई है। फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है। Honor 9 में 3200 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है और यह USB टाइप-सी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस में ब्लूटूथ, वाई-फाई, NFC, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3G, 4G VoLTE जैसे फीचर्स हैं। Honor 9 गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर वैरिएंट में उपलब्‍ध होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement